पुपरी - रक्तदाता समूह,पुपरी को राज्य स्वास्थ्य समिति,पटना के सभागार मे सम्मानित किया गया।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रक्तदाता समूह,पुपरी को राज्य स्वास्थ्य समिति,पटना के सभागार मे सम्मानित किया गया।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार,राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार एवं केयर इंडिया के स्टेट चीफ डॉ हेमन्त शाह ने रक्तदाता समूह,पुपरी के स्मिता वर्षा झा,संदीप कुमार मिश्रा एवं अतुल कुमार को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।इस आशय की जानकारी देते हुये रक्तदाता समूह,पुपरी के कोऑर्डिनेटर अतुल कुमार ने बतलाया कि समूह को यह सम्मान वित्तीय वर्ष 2018-19 मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से अधिकत्तम रक्त संग्रहण करने वाली संस्थाओं मे पूरे राज्य मे दूसरे स्थान पर रहने के कारण प्रदान किया गया है।रक्तदाता समूह,पुपरी ने 5 शिविर मे कुल 832 यूनिट रक्त संग्रहण किया था।प्रधान सचिव संजय कुमार ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे इतने बड़े पैमाने पर रक्त संग्रहण के लिये समस्त रक्तदाताओं के प्रति आभार भी प्रकट किया तथा भविष्य मे भी नियमित रूप से रक्तदान करते रहने के लिये अपील की।अतुल कुमार ने इस सम्मान के लिये प्रधान...