Posts

Showing posts from June, 2019

पुपरी - रक्तदाता समूह,पुपरी को राज्य स्वास्थ्य समिति,पटना के सभागार मे सम्मानित किया गया।

Image
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रक्तदाता समूह,पुपरी को राज्य स्वास्थ्य समिति,पटना के सभागार मे सम्मानित किया गया।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार,राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार एवं केयर इंडिया के स्टेट चीफ डॉ हेमन्त शाह ने रक्तदाता समूह,पुपरी के स्मिता वर्षा झा,संदीप कुमार मिश्रा एवं अतुल कुमार को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।इस आशय की जानकारी देते हुये रक्तदाता समूह,पुपरी के कोऑर्डिनेटर अतुल कुमार ने बतलाया कि समूह को यह सम्मान वित्तीय वर्ष 2018-19 मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से अधिकत्तम रक्त संग्रहण करने वाली संस्थाओं मे पूरे राज्य मे दूसरे स्थान पर रहने के कारण प्रदान किया गया है।रक्तदाता समूह,पुपरी ने 5 शिविर मे कुल 832 यूनिट रक्त संग्रहण किया था।प्रधान सचिव संजय कुमार ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे इतने बड़े पैमाने पर रक्त संग्रहण के लिये समस्त रक्तदाताओं के प्रति आभार भी प्रकट किया तथा भविष्य मे भी नियमित रूप से रक्तदान करते रहने के लिये अपील की।अतुल कुमार ने इस सम्मान के लिये प्रधान...

आयोग कह रहा चुनाव बैलेट से नही होगासुप्रीम कॉर्ट कह रहा चुनाव आयोग जाओचुनाव बहिष्कार करेगे नही सडको पर संघर्ष होगा नही घंटा_बजाओ

Image
आयोग कह रहा चुनाव बैलेट से नही होगा सुप्रीम कॉर्ट कह रहा चुनाव आयोग जाओ चुनाव बहिष्कार करेगे नही सडको पर संघर्ष होगा नही घंटा_बजाओ

पुपरी -भटके_बच्चों_के_माता_पिता_की_तलाश

Image
#Sitamarhi कृप्या अधिक से अधिक शेयर करें ताकि इन अबोध बच्चों के बारे मे इनके परिजन या जानने वालों को जानकारी मिल जाये। #भटके_बच्चों_के_परिजन_की_तलाश #Please_Help  #भटके_बच्चों_के_माता_पिता_की_तलाश तस्वीर मे दिख रहे तीनों बच्चे अपने परिजन से #बिछुड़ गये हुये हैं। इनके परिजन की #तलाश जारी है। जिस किसी भी सज्जन को इन बच्चों के #परिजन के बारे मे कोई जानकारी मिले तो कृप्या  #सूचित करने का कष्ट करेंगे।           तीनों बच्चे को चाइल्ड लाइन व #पुलिस के सहयोग से #बाल_कल्याण_समिति के आदेशानुसार #विशिष्ट_दत्तक_ग्रहण_संस्थान_सीतामढ़ी में रखा गया है,जो कि #डुमरा में स्थित है। सूचना स्रोत:- टीपु सुल्तान,प्रेस रिपोर्टर  #गुमशुदा_बच्चा #Missing_Person #Missing_Child #Pupri_Sitamarhi_Bihar #पुपरी_सीतामढ़ी_बिहार #JanakpurRoad #जनकपुररोड #सुरसंड #Sursand #Bihar_Police #Sursund #Child_Line #चाइल्ड_लाइन