Posts

Showing posts from August, 2019

पुपरी - राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पुपरी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी को सम्मानित किया गया

Image
पुपरी- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं स्थानीय खेलप्रेमियों के सँयुक्त तत्वावधान मे स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय प्रकोष्ठ मे एक समारोह आयोजित कर 21 से 25 अगस्त 2019 तक स्विट्जरलैंड मे आयोजित हुये बीडब्ल्यूएफ पारा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेंस डबल मुकाबले मे ब्रॉन्ज़ मेडल जितने वाले अंतरराष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी एवं पुपरी के लाल उमेश विक्रम कुमार को सम्मानित किया गया। एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार एवं डीएसपी पुपरी संजय कुमार पांडेय ने सँयुक्त रूप से विक्रम को पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र,मिथिला पाग,जानकी उद्भव प्रतीक चिन्ह व सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।मौके पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप मे मेडल जीत कर विक्रम ने पुपरी एवं समूचे सीतामढ़ी जिले को देश भर मे गौरान्वित करने का कार्य किया है। स्विट्जरलैंड से वापस भारत लौटने पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी दिल्ली मे विक्रम को सम्मानित करते हुये छह लाख का चेक प्रदान किया जो पुपरी के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये प्रेरणादायक है।एसडीओ एवं डीएसप...