पुपरी - राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पुपरी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी को सम्मानित किया गया
पुपरी- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं स्थानीय खेलप्रेमियों के सँयुक्त तत्वावधान मे स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय प्रकोष्ठ मे एक समारोह आयोजित कर 21 से 25 अगस्त 2019 तक स्विट्जरलैंड मे आयोजित हुये बीडब्ल्यूएफ पारा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेंस डबल मुकाबले मे ब्रॉन्ज़ मेडल जितने वाले अंतरराष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी एवं पुपरी के लाल उमेश विक्रम कुमार को सम्मानित किया गया। एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार एवं डीएसपी पुपरी संजय कुमार पांडेय ने सँयुक्त रूप से विक्रम को पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र,मिथिला पाग,जानकी उद्भव प्रतीक चिन्ह व सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।मौके पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप मे मेडल जीत कर विक्रम ने पुपरी एवं समूचे सीतामढ़ी जिले को देश भर मे गौरान्वित करने का कार्य किया है। स्विट्जरलैंड से वापस भारत लौटने पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी दिल्ली मे विक्रम को सम्मानित करते हुये छह लाख का चेक प्रदान किया जो पुपरी के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये प्रेरणादायक है।एसडीओ एवं डीएसपी ने कहा कि अगर दिल मे कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो मंजिलें खुदबखुद आपकी तरफ चली आती है और ऐसा ही कर दिखाया है विक्रम ने।उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिये विक्रम को बधाई देते हुये भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिये शुभकामनायें दी तथा देश के लिये गोल्ड जीतने की भी कामना की।दोनो पदाधिकारियों ने विक्रम एवं अन्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को अनुमंडल प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग व मार्गदर्शन करने की भी मौके पर घोषणा की।कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार ने किया तथा मौके पर विक्रम के पिता उमेश प्रसाद,माता रीता देवी,बहन खुशबू कुमार,चाचा विजय प्रसाद,रामस्नेही पांडेय,राजकुमार मंडल,सुनील सागर,रमेश जालान,मानस जालान, हृषिकेश कुमार चौधरी,रामाशंकर चौधरी,राजेश चौधरी,अमरेंद्र पांडेय,मदन मिश्र,राजीव पांडेय,विकास कुमार आदि भी उपस्थित थे।


Comments
Post a Comment