पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
तीन आयुवर्ग के ग्यारह स्पर्धा में तैंतीस विजेता बने।
राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।चैंपियनशिप के अंतर्गत तीन आयुवर्ग के ग्यारह स्पर्धाओं में एक सौ से अधिक बाल एथलीटों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराते हुये उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।चैंपियनशिप के अंतर्गत आयोजित किड्स ग्रुप के 50 मीटर दौड़ में मो महताब प्रथम,रिशु द्वितीय व गौरव तृतीय,80 मीटर दौड़ में आदित्य राज प्रथम,मो हम्माद नोमानी द्वितीय व सिद्धांत सुमन राज तृतीय एवं 100 मीटर दौड़ में कुंदन प्रथम,ओम द्वितीय व रोहित तृतीय स्थान पर रहे।सब जूनियर ग्रुप के 100 मीटर दौड़ में मो हुसैन रजा प्रथम,रजनीश द्वितीय एवं मो अनीस मंसूरी तृतीय,200 मीटर दौड़ में मो सलमान प्रथम,सतीश द्वितीय व मो समीर अली तृतीय एवं लंबी कूद में मो साहिल नदाफ प्रथम,प्रिंस द्वितीय व मो अल्ताफ कमर तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर ग्रुप के 100 मीटर दौड़ में आशीष प्रथम,दिव्यांशु द्वितीय व मुरारी तृतीय,200 मीटर दौड़ में अनुभव प्रथम,मनोज द्वितीय व प्रवीण तृतीय,लंबी कूद में मो शिबली नोमानी प्रथम,मोनू द्वितीय व दीपक तृतीय,ऊँची कूद में प्रीतम प्रथम,मो अरमान मंसूरी द्वितीय व गुलज़ार तृतीय तथा गोला फेंक स्पर्धा में मो गुलज़ार प्रथम,चौधरी प्रियांशु रामबाबू द्वितीय एवं अवनीश तृतीय स्थान पर रहे।चैंपियनशिप के सफल आयोजन में निर्णायक के रूप में मो आफ़ताब,आशीष कुमार,लखिन्द्र कुमार ठाकुर एवं मोनू कुमार की अहम भूमिका रही।चैंपियनशिप के सभी विजेताओं को मेडल,पाठ्यपुस्तक सामग्री एवं बिस्किट के पैकेट प्रदान किये गये।मौके पर बाल एथलीटों को संबोधित करते हुये संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने कहा की किड्स,सब जूनियर एवं जूनियर आयुवर्ग के 125 खिलाड़ियों का पंजीकरण संस्थान के द्वारा कर लिया गया है।इन खिलाड़ियों के प्रोत्साहन एवं प्रतिभा के विकास हेतु संस्थान के द्वारा हर संभव आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा।शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को भी समय-समय पर प्रोत्साहित करते हुये उन्हें जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये उचित मार्गदर्शन प्रदान करने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने सभी खिलाड़ियों से नियमित रूप से खेल मैदान में आने की अपील करते हुये कहा की संस्थान प्रत्येक माह कबड्डी,फुटबॉल,एथलेटिक्स एवं कुश्ती की एकदिवसीय प्रतियोगिता आयोजित करेगी जिसमे सबों की प्रतिभागिता अनिवार्य होगी।प्रतिभागिता दर्ज नही कराने वाले खिलाड़ियों को संस्थान से निष्कासित कर दिया जाएगा।इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक अमरेंद्र पांडेय,जयशंकर झा समेत दर्जनों खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment