पुपरी - किड्स फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में गुलज़ार एलेवन की टीम ने सलमान एलेवन की टीम को 3-1 से पराजित किया।
पुपरी - राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एकदिवसीय किड्स फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।चैंपियनशिप के फाइनल में गुलज़ार एलेवन की टीम ने सलमान एलेवन की टीम को 3-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
विजेता टीम की ओर से अमित कुमार ने तीन तथा उपविजेता टीम की ओर से मो सलमान ने एक गोल दागे।अमित को फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।इसके पूर्व खेले गये प्रथम सेमीफाइनल मैच में गुलज़ार एलेवन की टीम ने साहिल एलेवन की टीम को 4-3 से तथा सलमान एलेवन की टीम ने हम्माद एलेवन की टीम को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
निर्णायक के रूप में मो आफताब,अमित कुमार एवं नीलेश कुमार की अहम भूमिका रही।फाइनल मैच समाप्ति उपरांत राजबाग युवा संस्थान के संयोजक अतुल कुमार एवं वरीय फुटबॉल खिलाड़ी जयशंकर झा के द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल,पाठ्यपुस्तक सामग्री व ट्रॉफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने कहा की खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है और इसमें प्रतिभागिता दर्ज कराने से प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है जो जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होती है।फुटबॉल दम-खम का खेल है।यही एकमात्र खेल ऐसा है जो विश्व के अधिकांश देशों में खेला जाता है।नियमित रूप से फुटबॉल खेलते रहने से शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहा जा सकता है।इस अवसर पर अनुभव कुमार कर्ण, आशीष,मोनू,अवनीश,मनोज,मुरारी,रंजन,दिव्यांशु समेत दर्जनों सीनियर खिलाड़ी भी उपस्थित थे।





Comments
Post a Comment