पुपरी - पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।



पुपरी अंचल आरक्षी निरीक्षक कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बिभिन्न थाने में लंबित कांडों, कुर्की जब्ती वारंट की तामिला आदि की समीक्षा की गई। तदुपरांत पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित रूप से कांडों के निष्पादन का आदेश दिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्षो से शराब बंदी का अक्षरसः पालन करवाने के लिये सूचना तंत्र मजबूत करने, अपराध पर लगाम लगाने के लिये असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवायी करने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सन्ध्या। गश्ती पर निकले पदाधिकारी अपना लोकेशन मोबाइल पर हमेशा देते रहेंगे। गश्ती में शिथिलता बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के बिरुद्ध विभागीय कार्यवायी करने का चेतावनी दिया। अपराध गोष्ठी में प्रशिक्षु डी एस पी विनोद कुमार, थानाध्यक्ष विनय कुमार पासवान चोरौत, जितेंद्र चौधरी बाजपट्टी, पंकज कुमार बथनाहा, सी डी पासवान पुपरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।