पुपरी - पुपरी के सहायक विद्युत अभियंता विवेक कुमार के आदेश पर विधुत बिल जमा नहीं करने वाले लोगों का विधुत विच्छेद एवं राजस्व वसूली किया गया।


पुपरी - नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अवर प्रमंडल पुपरी के सहायक विद्युत अभियंता श्री विवेक कुमार के आदेश पर कनीय विद्युत अभियंता श्री प्रमोद कुमार सिंह लाइनमैन राजीव कुमार रमेश कुमार अरुण कुमार राज कुमार यादव प्रिंस कुमार सिंह सुनील पासवान अनिल कुमार महतो एमआरसी शहजाद एमआरसी कुणाल कुमार सुपरवाइजर लक्ष्मी कांत ठाकुर पुलिस बल के साथ टीम गठित कर
बछरपुर गांव एवम बिरौली गांव जाकर विद्युत विपत्र का पैसा नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं 595597 रुपैया पर विद्युत संबंध कुल 68 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद कर दिया गया है वही 52 उपभोक्ताओं से 98600 रुपैया राजस्व जमा लिया गया है

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।