पुपरी - थाना दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष जनमेजय राय सीओ कौशल किशोर द्विवेदी के देख रेख में भूमि विवाद का निपटारा किया गया
पुपरी - थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष जनमेजय राय सीओ कौशल किशोर द्विवेदी के देख रेख में भूमि विवाद का निपटारा किया गया. भूमि विवाद के अंतर्गत मधुवनी गांव निवासी गीता देवी बनाम विभू पासवान दोनों पक्षों में चल रहे विवाद को आपसी समझौता नहीं होने के कारण द्वितीय पक्ष को निर्देश दिया गया कि प्रथम के बंदोबस्ती के द्वारा मिले जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया, गाढां निवासी मो तौफीक अंसारी बनाम लड्डू अंसारी दोनों पक्षों को निर्देश दिया गया कि अपना अपना अमीन रख कर नापी करावें, आवापुर निवासी रुकसाना खातुन बनाम शबनम रेजा दोनों पक्षों के बीच रहे विवाद को आपसी समझौता नहीं होने के कारण दोनों पक्षों को निर्देश दिया कि अपना अपना अमीन रखकर नापी करावें.

Comments
Post a Comment