पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पुपरी - अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर शहर स्थित लाल मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चो ने पेंटिंग स्पीच डांस की प्रतिभा का परिचय दिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना केजरीवाल ने किया।
मौके पे उर्मिला बुबना श्वेता टीबरेवाल प्रियंका अग्रवाल नीलम केजरीवाल मीना केजरीवाल ममता शर्मा। शिवानी खेतान कविता बाजोरिया प्रीति बाजोरिया अनीता टिबरेवाल भावना बूबना ललिता बाजोरिया सीमा बुबना डोली सर्राफ अनजू जोशी अमीता नारोलिया शशी शशी शर्मा रीतू टीबरेवाल आदि मौजूद थीं ।
मौके पे उर्मिला बुबना श्वेता टीबरेवाल प्रियंका अग्रवाल नीलम केजरीवाल मीना केजरीवाल ममता शर्मा। शिवानी खेतान कविता बाजोरिया प्रीति बाजोरिया अनीता टिबरेवाल भावना बूबना ललिता बाजोरिया सीमा बुबना डोली सर्राफ अनजू जोशी अमीता नारोलिया शशी शशी शर्मा रीतू टीबरेवाल आदि मौजूद थीं ।


Comments
Post a Comment