पुपरी - सरकार को अस्थिर कर रहे गिरिराज सिंह व अश्विनी

पुपरी - बिहार विधान परिषद में जदयू के पूर्व उप नेता प्रो. असलम आजाद ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पुपरी में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह एवं अश्वनी चौबे पर सूबे में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। कहा कि मौजूदा राज्य सरकार पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं दलित समाज के लिए कार्य कर रही है। लेकिन उक्त दोनों केंद्रीय राज्य मंत्री आरक्षण व समाज के विरोधी है। प्रो. आजाद ने कहा कि पिछले दिनों भागलपुर में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम जिस तरह मंत्री चौबे के पुत्र द्वारा किया गया है, वह बिहार में एनडीए की सरकार के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने अररिया और दरभंगा में हुई घटनाओ का जिक्र करते हुए सरकार से संलिप्त तत्वों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की। बिहार के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि विशेष राज्य का दर्जा नही मिलने, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का नही बनाए जाने से यहां की जनता ठगा महसूस कर रही है। खासकर छात्र, नौजवान केंद्र सरकार से काफी नाराज है। कहा कि केंद्र सरकार का सबका साथ सबका विकास सिर्फ जुमला बन कर रह गया है। चार साल बीत गए, लेकिन किसी भी क्षेत्र में विकास नही दिख रहा है। मौके पर बिहार उर्दू शिक्षक संघ के महासचिव मो. अबू बकर रिजवी, असरफ मौलानगरी, डॉ. सनाउल्लाह अहसन, शादाब असरफ, अकरम आजाद, कैलाश मिश्र, सिकंदर पासवान, जफरुल्लाह मौलानगरी, जमालुदीन दानिश आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।