पुपरी हरिहरनाथ-मुक्तिनाथ धाम सांस्कृतिक रथ यात्रा के भव्य स्वागत सह हिन्दू नववर्ष एवं रामनवमी की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन


पुपरी--हरिहरनाथ-मुक्तिनाथ धाम सांस्कृतिक रथ यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी व हिन्दू नववर्ष एवं रामनवमी को सांस्कृतिक जागरण शोभायात्रा की संबंधित व्यवस्था के लिए एक बैठक का आयोजन स्वामी विवेकानंद नगर में जिला सह कार्यवाह हृषिकेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गई। जिसमे रथ यात्रा के सोनपुर से भारत नेपाल सीमा बैरगनिया तक के मार्ग प्रमुख कुवंर सोनू शामिल हुए। बैठक में भगवान बिष्णु के पद से लेकर मुख तक की अंतरराष्ट्रीय रथ यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री चौधरी ने कहा कि नारायणी नदी का उद्गम मुक्तिनाथ धाम से होती है जो भगवान बिष्णु का मुख माना गया है और यह नदी हरिहरनाथ में गंगा में समाहित होती है जो भगवान का पद माना गया है. जहां शालिग्राम पाये जाते हैं, जिन्हे साक्षात विष्णु माना जाता है जिसकी पूजा विना किसी प्राण प्रतिष्ठा के होती है उनका निवास नारायणी नदी है, इस कारण इस नदी को शालिग्रामी भी कहते हैं  नारायणी नदी की परिक्रमा आज के ग्यारह सौ वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ था जो हरिहरनाथ से मुक्तिनाथ तक यात्रा की परंपरा बन गयी। मुक्तिनाथ 101 मुक्ति क्षेत्र मे से एक माना जाता है वहीं हरिहरनाथ सात तीर्थ क्षेत्रों मे से एक है, मंदिर से निकल कर तिब्बत सीमा 1250 फिट की उचाई पर अवस्थित नारायणी के उद्गम स्थल मुक्तिनाथ मंदिर तक 765 किमी की दूरी तय करती है। इसके कारण इसके धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व है।
रथ के स्वागत हेतु पुपरी के सनातन धर्म अनुरागी सैकड़ों मोटर साइकिल द्वारा महुआगाछी से आगवानी करेंगे। व्यवस्था के लिए बुलायी गयी बैठक में स्वागत समिति के लिए संयोजक मदन मिश्र सह संयोजक सुमन मिश्रा उर्फ कंचन, संपर्क का प्रभार राकेश कुमार चुन्नू व राहुल चौधरी, प्रचार के लिए इंद्र कुमार व आशीष रंजन प्रणब, स्वागत केदार प्रसाद व उमेश दत्त त्रिपाठी, मंच व स्थल व्यवस्था सोनू ठाकुर व आशीष कुमार, भोजन व्यवस्था दिवस झा व मानस जलान, मार्ग व्यवस्था नवीन जी व सुनील नायक के जिम्मे दिया गया वहीं धन संग्रह के लिए रंजीत कुमार मुन्ना व रवि वर्मा एवं शानू कुमार को जिम्मेवारी दी गई। नवबर्ष पर सुबह आठ बजे से नगर भ्रमण एवं रामनवमी को बजरंग दल के विशाल शोभायात्रा के लिए गांव गांव सम्पर्क पर बल दिया गया। बैठक में जिला संघचालक डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सांस्कृतिक जागरण की तीनों शोभायात्रा अभूतपूर्व व अलौकिक हो ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए।
बैठक में बादल राज, सोनू ठाकुर, आशीष रंजन, राहुल चौधरी, मदन मिश्र, राकेश कुमार चून्नू, सुमन कुमार कंचन, आशीष कुमार, उमेश दत्त त्रिपाठी, रामाशंकर चौधरी, कुवंर सोनू, हृषिकेश कुमार चौधरी, डाक्टर ओम प्रकाश, कुमार शानू, इंद्र कुमार, रवि वर्मा, दिवस झा, मानस जलान, सुनिल नायक समेत दर्जनों अन्य शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।