पुपरी - विधायक सैय्यद अबू दोजाना ने किया सड़कों का शिलान्यास
पुपरी- बुधनद गांव से कुसैल एवं बिरौली-बछाड़पुर भाया केवलपुर तक जाने वाली जर्जर सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जल्द ही पूरा किया जाएगा। विधायक सैय्यद अबू दोजाना ने बारी-बारी से दोनों सड़को का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र की विकास प्राथमिकता है। बिना सड़क, पुल, पुलिया के विकास की कल्पना नही की जा सकती। बताया कि इस सुरसंड विधान सभा मे कई इलाके ऐसे है जो दशको से उपेक्षित दिखाई दे रहे है। आज भी कई इलाके में सड़कों का खस्ता हाल है। पुल, पुलियों के अभाव में लोगो को परेशानी हो रही है। विधायक ने कहा कि अब ऐसा नही होगा। प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में विकास कार्य शुरु कर दिए गए है और आने वाले समय मे इलाका विकास की श्रेणी में अव्वल होगा। बताया गया कि बिरौली-बछाड़पुर सड़क का मरम्मत प्राक्कलित राशि 75.177 लाख और बुधनद-कुसैल पथ का मरम्मत 98.959 लाख की राशि से की जाएगी। मौके पर रामनाथ यादव, इमरान बदुद गुड्डू, इसरारुल हक पप्पू, मो. मुर्तुजा, मो. जफरुल्लाह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment