पुपरी - 18 मार्च रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे प्रातः सात बजे से कबड्डी खेल के प्रतिभावान बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के खोज का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
पुपरी - सीतामढ़ी जिला कबड्डी संघ ग्रामीण प्रतिभाओं की खोज व प्रोत्साहन वास्ते टैलेंट हंट अभियान की शुरुआत करेगी।इसी क्रम मे 18 मार्च रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे प्रातः सात बजे से कबड्डी खेल के प्रतिभावान बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के खोज का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।इस आशय की जानकारी देते हुये राजबाग युवा संस्थान के संयोजक सह जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बतलाया की भारत सरकार के अतिमहत्वपूर्ण योजना खेलो इंडिया मे भविष्य मे जिले के खिलाड़ी भी शिरकत कर सकें इसी परिपेक्ष्य मे टैलेंट हंट अभियान के आयोजन का निर्णय संघ द्वारा लिया गया है।जिले मे कबड्डी खेल के प्रचार-प्रसार व नवोदित प्रतिभाओं के प्रोत्साहन तथा उचित मंच दिलाने को संघ सदैव दृढ़ संकल्पित है।उन्होंने जानकारी दिया कि इस टैलेंट हंट अभियान मे 14 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक व बालिका प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।आयोजन स्थल पर उन्हें सिर्फ आधार कार्ड की मूल व छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा।अभियान का दूसरा शिविर 19 मार्च सोमवार को जिला मुख्यालय अवस्थित जानकी स्टेडियम मे प्रातः सात बजे से आयोजित होगा।अभियान मे चयनित बालक एवं बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को आवश्यक खेल संसाधन तथा संघ के दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा नियमित रूप से प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जायेगा ताकि भविष्य मे वे खिलाड़ी जिले का नाम राज्य एवं देश मे रौशन कर सकें।
Comments
Post a Comment