पुपरी - इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी द्वारा चोरौत प्रखंड के यदुपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर दो के अग्निपीड़ित महादलित परिवारों के बीच मे राहत सामग्री का वितरण किया गया।
पुपरी - इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी द्वारा मंगलवार को चोरौत प्रखंड अंतर्गत यदुपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर दो के अग्निपीड़ित महादलित परिवारों के बीच मे राहत सामग्री का वितरण किया गया।इस आशय की जानकारी देते हुये उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बतलाया कि चोरौत प्रखंड के पूर्व प्रमुख द्वय ध्रुव माँझी एवं संजय कुमार ठाकुर ने इस भीषण अग्निकांड व हुये क्षति की सूचना उपजिला शाखा को दिया था तथा पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।विदित हो कि इस अग्निकांड मे महादलित समुदाय के किशुन सदा,उपेंद्र सदा,विनोद राम एवं मनोज राम के घर पूर्णरूपेण जल कर नष्ट हो गए थे तथा उनके समक्ष जीविका की प्रमुख समस्या उत्पन्न हो गई थी।इस परिपेक्ष्य मे उपजिला शाखा के उपाध्यक्ष सह जिला कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कुमार के नेतृत्व मे रेडक्रॉस सदस्य पंकज कुमार ओमी व राकेश रंजन ने पीड़ित मानवता की सेवा के दृष्टिकोण से चारों पीड़ित परिवारों को तारपोलीन शीट,किचेन सेट,मच्छरदानी,साड़ी,चुड़ा,चीनी,मोमबत्ती,माचिस,नमक,बाल्टी व मग आदि सामग्री उपलब्ध कराया।राहत सामग्री पा पीड़ित परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उन्होंने रेडक्रॉस को दिल से धन्यवाद दिया।इस मौके पर दीनबंधु पूर्वे,देवनारायण माँझी,मणिशंकर चौधरी,बंगाली मल्लिक,जगरण देवी,जीवछी देवी,संजीरा देवी,सीता देवी आदि भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment