पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
पुपरी - आपने अक्सर सुना होगा की लोग ज़मीन से उठकर आसमान को छूते हैं। सफ़लता कोई सौगात में मिलने वाली चीज नहीं है । इसके लिए “निरंतर लगे रहना और डंटे रहना” पड़ता है । ऐसा कुछ कर दिखाया है। शिक्षा सेवक कैलाश महतो के पुत्र विशाल कुमार चौधरी ने। आज हम आपको इस विद्यार्थी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मुश्किलों और अभावों के बीच रहते हुए मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 450 अंक हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं पुपरी गांव में रहने वाले विशाल कुमार चौधरी की…। जिन्होंने अपने माता-पिता और जिले का नाम है रोशन किया है।
बचपन से जीवन संघर्ष से भरा हुआ था। पिता की गरीबी और परिस्थितियों के खिलाफ होने के बावजूद विशाल कुमार चौधरी ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और सभी के सामने खुद को साबित किया
पुपरी न्यूज़ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
Tipu Tarzan



Comments
Post a Comment