प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पुपरी मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर दस लेप्रोसी रोगियों के बीच मे जिला लेप्रोसी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये एमसीआर चप्पल का वितरण
पुपरी - शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पुपरी मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर दस लेप्रोसी रोगियों के बीच मे जिला लेप्रोसी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये एमसीआर चप्पल का वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने किया गया।रोगियों को संबोधित करते हुये डॉ. सुरेंद्र कुमार ने कहा कि एमसीआर चप्पल का प्रयोग नियमित रूप से करें ताकि सूनापन से ग्रसित पैर को घाव से बचाया जा सके।उन्होंने उपस्थित रोगियों को घाव से बचाव के लिये अन्य आवश्यक निर्देश भी दिये तथा कहा कि लेप्रोसी रोग अब लाईलाज बीमारी नही है।रोग के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर शीघ्र ही चिकित्सक की सलाह ले कर उचित इलाज करने पर इसका रोकथाम हो सकता है।मौके पर अचिकित्सा सहायक विनोद कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार मंडल,स्वास्थ्य कर्मी दिलीप राम,महंथ कुमार,चंद्रिका पासवान,चंद्रकांत कुमार,मो.शरीफ,लक्ष्मी राम,रामश्रेष्ठ महतो,हरि मंडल आदि भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment