पुपरी - रामनवमी को लेकर पुपरी में गाजे बाजे व आकर्षक झांकी के साथ जुलश निकाला गया।

पुपरी - रामनवमी को लेकर पुपरी में गाजे बाजे व आकर्षक झांकी के साथ जुलश निकाला गया। भजपा, बजरंग दल, आरएसएस, समेत अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसमे बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जुलश में जमकर गुलाल उड़ाए। जुलश शहर स्थित लाल मंदिर से निकाली गई जो स्टेशन रोड, लोहा पट्टी रोड, बाबा नागेस्वर स्थान, आजाद टॉवर चौक, कर्पूरी चौक, लोहिया भवन रोड समेत अन्य मार्गो से गुजरा। इस दौरान सभी ने जय श्री राम जय श्री राम, भारत माता की जय समेत अन्य नारे लगाए गए। जुलश के दौरान भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान के रूपों की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा। जुलश में भाजपा के जिला महामंत्री अपर्णा शर्मा, भजयुमो के जिला उपाध्यक्ष मानस जलान, केदार प्रसाद, हृषिकेश चौधरी, सुमन कुमार मिश्र कंचन, संदीप ठाकुर, आशीष रंजन,  शत्रुघ्न शर्मा, बमबम कुमार , इंद्र कुमार, परमानन्द चौधरी, राजन कुमार, किशन कुमार, बादल राज, राज भूषण, रघुबीर, रणधीर चौधरी, समेत अन्य शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।