पुपरी - दिल्ली पब्लिक स्कूल पुपरी बुढ़नद चौक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समेत अन्य मुद्दों को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक आयोजित की गयी।


पुपरी - दिल्ली पब्लिक स्कूल पुपरी बुढ़नद चौक राइस मील में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समेत अन्य मुद्दों को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता निदेशक डॉ आर एच उजाला ने किया।
बैठक में सबसे पहले विद्यालय की उपलब्धि पर चर्चा करते हुये निदेशक ने कहा कि करीब 9 बर्षो से संचालित इस विद्यालय का पुपरी में कोई दूसरी शाखा नही है। इसके कारण हमारा लक्ष्य सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर देना है। कोरोना के कारण महीनो बाद खुले इस स्कूल में बच्चों की पढ़ाई व उसकी निरंतरता पर कोई असर न पड़े इसकी योजना पर चर्चा की गयी।
बैठक में अन्य वक्ताओ ने भी अपना अपना बिचार प्रगट किया। मौके पर प्रबंधक एमएम आलम, सदस्य हाजी अबुल कलाम, शिक्षक जेएन मिश्रा, एस कुमार, मुनमुन ठाकुर, कुमारी नीलू, डॉ कलीम अख्तर, देवेंद्र मिश्र आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।