पुपरी - जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार सी ओ पुपरी कौशल किशोर द्विवेदी ने एल एम हाई स्कूल में अतिक्रमण का निरीक्षण किया।




पुपरी -जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार सी ओ पुपरी कौशल किशोर द्विवेदी ने एल एम हाई स्कूल में अतिक्रमण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्कूल के जमीन पर खोले गये दुकान, क्षतिग्रस्त भाग में सब्जी बिक्रेता का रखा गया सामान व दीवाल पर बिभिन्न कोचिंग संस्थानों का बैनर पोस्टर देखकर सी ओ भड़क उठे। उन्होंने एच एम को अतिक्रमण को लेकर फटकार लगायी। निरीक्षण के मौके पर प्रभारी एच एम अजकार अहमद, रामानन्द प्रसाद, विजय कुमार, दिगम्बर आदि शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे। ओ पुपरी कौशल किशोर द्विवेदी ने एल एम हाई स्कूल में अतिक्रमण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्कूल के जमीन पर खोले गये दुकान, क्षतिग्रस्त भाग में सब्जी बिक्रेता का रखा गया सामान व दीवाल पर बिभिन्न कोचिंग संस्थानों का बैनर पोस्टर देखकर सी ओ भड़क उठे। उन्होंने एच एम को अतिक्रमण को लेकर फटकार लगायी। निरीक्षण के मौके पर प्रभारी एच एम अजकार अहमद, रामानन्द प्रसाद, विजय कुमार, दिगम्बर आदि शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।