पुपरी - शहीद सब इंस्पेक्टर दिनेश राम को शोक सभा मे दी गयी श्रधांजलि





पुपरी - आरक्षी निरीक्षक कार्यालय पुपरी में शहीद सब इंस्पेक्टर दिनेश राम के शहादत पर श्रधांजलि दी गयी। पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में आयोजित श्रधांजलि सभा मे उपस्थित अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा।इस मौके पर प्रशिक्षु डी एस पी विनोद कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार बथनाहा, विनय कुमार पासवान चोरौत, जितेंद्र चौधरी बाजपट्टी, सी डी पासवान पुपरी के अलावे सोनू कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार आदि पुलिस कर्मी उपस्थित थे। श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह ने कहा कि सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की शहादत कानून के सम्मान में हुआ है। एक कर्तव्य निष्ठ पुलिस पदाधिकारी के शहादत पर सभी को गर्व है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।