Posts

Showing posts from April, 2021

पुपरी - मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उडान होती है

Image
पुपरी - कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने का पक्का इरादा हो तो सफलता हर हाल में मिलती है। आप किसके घर पैदा हुए और आप कहां पढ़ रहे हैं ये मायने नहीं रखता। कामयाबी अमीरी का मोहताज नहीं होता। मैट्रिक के रिजल्ट में जिले के छात्र-छात्राओं ने इसे साबित कर दिया है। बेहद औसत और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले छात्र-छात्राओं ने भी सफलता के परचम लहराकर बेहतर स्थान हासिल किया है।आज हम बात कर रहे हैं शहर के जाने माने व्यक्ति मो. अशरफ अली मुन्ना के पुत्र मो. फय्याज आलम की जिसने मैट्रिक में 72.2% अंक लाकर विद्यालय समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। फय्याज की इस सफलता से मॉ माजदा खातुन भाई बहन रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। उसने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। उसने अपने कामयाबी का श्रेय, माता-पिता, भाई-बहन व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। बताया कि प्रथम स्थान लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत के साथ सफलता हासिल की है। उसकी सफलता से रिश्तेदार व सगे संबंधी गदगद हैं पुपरी न्यूज़ आप के उज्वल भविष्य की कामना करती है

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

Image
पुपरी - आपने अक्सर सुना होगा की लोग ज़मीन से उठकर आसमान को छूते हैं। सफ़लता कोई सौगात में मिलने वाली चीज नहीं है । इसके लिए “निरंतर लगे रहना और डंटे रहना” पड़ता है । ऐसा कुछ कर दिखाया है। शिक्षा सेवक कैलाश महतो के पुत्र विशाल कुमार चौधरी ने। आज हम आपको इस विद्यार्थी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मुश्किलों और अभावों के बीच रहते हुए मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 450 अंक हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं पुपरी गांव में रहने वाले विशाल कुमार चौधरी की…। जिन्होंने अपने माता-पिता और जिले का नाम है रोशन किया है। बचपन से जीवन संघर्ष से भरा हुआ था। पिता की गरीबी और परिस्थितियों के खिलाफ होने के बावजूद विशाल कुमार चौधरी ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और सभी के सामने खुद को साबित किया पुपरी न्यूज़ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। Tipu Tarzan