स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की 130वीं ज्यंती को पुपरी के प्रबुद्ध एवं बुद्धिजिवीयों के द्वारा सिंग्याही रोड द्वार पर पूष्प एवं माल्यार्पण कर मनाया गया,उसके बाद चौधरी सदन परिसर में मो०इसरारुल हक पप्पु के अध्यक्ष्ता में एक समारोह आयोजित कर स्वामी जी व्यक्तित्व पर वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी।समारोह को मुख्य अतिथि श्री राम सखा चौधरी पूर्व मुखिया,राम स्नेही पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार मदन मोहन ठाकुर,सुरसण्ड न०प०अध्यक्ष ओम प्रकाश राजु,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो०मोतिउर रहमान आलमगीर,मो०मुर्तजा,अशरफ अली अंजुम,मो०नेसार के अलावा अन्य ने सम्बोधित किए,तथा कई अन्य मौजूद थे।मंच संचालन बिनोद स्वामी ने किया।