Posts

Showing posts from May, 2020

पुपरी - इफ्तार पार्टी का आयोजन कर लॉक डाउन का मजाक बनाना निंदनीय है।इसरारूल ह़क पप्पू

Image
पुपरी। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर देश मे लॉक डाउन लगा हुआ है। कोरोना वायरस किसी मे नही फैले इसके लिये सरकार सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन करने के लिये कह रही है। वही पुपरी में सोशल डिस्टेंनसिंग का विधायक के द्वारा उड़ाई जा धज्जियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जाता है कि विधायक सैयद अबू दोजाना के मौलानगर स्थित आवास पर पिछले कुछ दिनों से शाम में आयोजित इफ्तार पार्टी में क्षेत्र के काफी संख्या में लोग एक साथ बैठकर इफ्तारी करते है। इस दौरान विधायक भी इसमे शामिल होते है। इतना ही नही यहां सोशल डिस्टेंनसिंग का कोई मायने नही होता। सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर पर सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व मुखिया इसरारुल हक पप्पू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है कहा कि विधायक को इस संकट में क्षेत्र की जनता के दुख दर्द समझना चाहिए था। लेकिन वह 50 दिनों के लॉक डाउन में किसी क्षेत्र की जनता का हाल जानना मुनासिब नही समझा है। लेकिन पटना से आकर यहां के निर्दोष जनता व क्षेत्र में इफ्तार पार्टी का आयोजन कर लॉक डाउन का मजाक बनाना निंदनीय है। उन्होंने एसडीओ व डीएसपी से मामले की जांच कर विधायक के विरुद्ध कार्रवाई की मां...

पुपरी - डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कोरंटाइन सेंटर व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.

Image
पुपरी... कोरोनो वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लाँक डाउन से प्रवासी मजदूर की समस्या को देखते हुए सरकार के पहल पर लाए गए प्रवासी मजदूर को कोरंटाइन सेंटर पर रखा गया है. प्रवासी मजदूर को किसी प्रकार का कोई दिक्कत नही हो इसके लिए शुक्रवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के प्रखण्ड मुख्यालय में स्थित तिलक साहू मिडल स्कूल, सांजेवीयर्स हाई स्कूल में बने कोरंटाइन सेंटर व झझिहट कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इन मौके पर डीएम श्रीमती शर्मा ने कोरंटाइन सेंटर के सभी पहलू पर निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रवासी मजदूर को किसी प्रकार का कोई दिक्कत नही हो इसके ले जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार कोरंटाइन सेंटर के निरीक्षण किया जा रहा है सकारात्मक परिणाम नजर आने लगा है. कई कोरंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं में काफी सुधार पाया गया है. उन्होंने कहा कि खेल शिक्षक द्वारा कोरंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों को नियमित व्यायाम करवाई जा रही है. वही उन्होंने कहा कि कोरंटाइन सेंटर में काम के इच्छुक मजदूरों को जॉब कार्ड भी बनाया जा रहा है.             समाहर्ता ने कहा कि स...

पुपरी - सुबह 10 से 4 बजे दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Image
पुपरी - पुपरी व डुमरा ग्रिड के बीच आपूर्ति होने बाली 33 केवी लाईन में मेंटेनेंस का कार्य शुरू होने के कारण शनिवार को क्षेत्र में सुबह 10 से 4 बजे दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 33 केवी लाईन में बाजपट्टी के समीप मेंटेनेंस का कार्य होना है। विभागीय इस कार्य को लेकर उक्त अवधि तक पुपरी व बाजपट्टी पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं और उनके क्षेत्र में बिजली बंद रखी जायेगी।             Tipu Tarzan 

पुपरी - पंचायत समिति सदस्य के पुत्र को गोली मारी।गंभीर हालत में सीतामढ़ी रेफर

Image
पुपरी - थाना क्षेत्र के बेलमोहन गांव में सोमवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर चली गोली में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी पसंस पुत्र मो जफर के पुत्र 25 वर्षीय मो आमिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सा द्वारा उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस घटनास्थल से तीन जिंदा दो खोखा गोली बरामद कर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक शाम में इफ्तार के बाद मस्जिद के समीप रखे बांस को हटाने के लिए गांव के ही दामाद मो निहाल से विवाद हुआ इस दौरान दोनों ओर से लाठी डंडा भी चलने लगा इसके बाद पैतृक घर झझिहट से कुछ लोगों को सूचना दी जिसके बाद चार लोग झझिहट से पहुंचते ही अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक गोली मो आमिर के पेट में लग गई बाद में सभी पिस्टल लहराते हुए भाग निकले थानाअध्यक्ष प्रवीण कुमार जमादार श्यामनंदन कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों से बातचीत करते हुए घटनास्थल से उक्त खोखा व गोली बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संदर्भ में डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया आरोपियों...

पुपरी - सड़क दुर्घटना में डीएसपी संजय कुमार पांडेय बाल-बाल बचे। गाड़ी क्षतिग्रस्त

Image
पुपरी-सीतामढ़ी पथ में मौलानगर के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में डीएसपी संजय कुमार पांडेय बाल-बाल बच गए। सामने से आ रही एक वाहन से साइड लेने के क्रम में उनकी गाड़ी का पहिया फिसलन का शिकार हो गया। जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना डीएसपी के अलावे वाहन चालक दिलीप कुमार के साथ तीन अंगरक्षक शंकर लाल, निरंजन पासवान और अब्दुल सलाम भी चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। सभी इलाज के लिए पीएचसी में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी। जानकारी के मुताबिक डीएसपी बाहर से लोगो को लेकर आई ट्रेन की ड्यूटी से लौट रहे थे। इसी क्रम में उक्त स्थल पर उनका सरकारी सूमो सामने से आ रही वाहन को साइड देने के चक्कर मे चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। फिलहाल सभी सुरक्षित है लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।                          Tipu Tarzan