पुपरी - इफ्तार पार्टी का आयोजन कर लॉक डाउन का मजाक बनाना निंदनीय है।इसरारूल ह़क पप्पू
पुपरी। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर देश मे लॉक डाउन लगा हुआ है। कोरोना वायरस किसी मे नही फैले इसके लिये सरकार सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन करने के लिये कह रही है। वही पुपरी में सोशल डिस्टेंनसिंग का विधायक के द्वारा उड़ाई जा धज्जियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जाता है कि विधायक सैयद अबू दोजाना के मौलानगर स्थित आवास पर पिछले कुछ दिनों से शाम में आयोजित इफ्तार पार्टी में क्षेत्र के काफी संख्या में लोग एक साथ बैठकर इफ्तारी करते है। इस दौरान विधायक भी इसमे शामिल होते है। इतना ही नही यहां सोशल डिस्टेंनसिंग का कोई मायने नही होता। सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर पर सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व मुखिया इसरारुल हक पप्पू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है कहा कि विधायक को इस संकट में क्षेत्र की जनता के दुख दर्द समझना चाहिए था। लेकिन वह 50 दिनों के लॉक डाउन में किसी क्षेत्र की जनता का हाल जानना मुनासिब नही समझा है। लेकिन पटना से आकर यहां के निर्दोष जनता व क्षेत्र में इफ्तार पार्टी का आयोजन कर लॉक डाउन का मजाक बनाना निंदनीय है। उन्होंने एसडीओ व डीएसपी से मामले की जांच कर विधायक के विरुद्ध कार्रवाई की मां...