पुपरी - सड़क दुर्घटना में डीएसपी संजय कुमार पांडेय बाल-बाल बचे। गाड़ी क्षतिग्रस्त
पुपरी-सीतामढ़ी पथ में मौलानगर के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में डीएसपी संजय कुमार पांडेय बाल-बाल बच गए। सामने से आ रही एक वाहन से साइड लेने के क्रम में उनकी गाड़ी का पहिया फिसलन का शिकार हो गया।
जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना डीएसपी के अलावे वाहन चालक दिलीप कुमार के साथ तीन अंगरक्षक शंकर लाल, निरंजन पासवान और अब्दुल सलाम भी चोटिल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। सभी इलाज के लिए पीएचसी में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी। जानकारी के मुताबिक डीएसपी बाहर से लोगो को लेकर आई ट्रेन की ड्यूटी से लौट रहे थे।
इसी क्रम में उक्त स्थल पर उनका सरकारी सूमो सामने से आ रही वाहन को साइड देने के चक्कर मे चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। फिलहाल सभी सुरक्षित है लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Tipu Tarzan




Comments
Post a Comment