पुपरी - पंचायत समिति सदस्य के पुत्र को गोली मारी।गंभीर हालत में सीतामढ़ी रेफर


पुपरी
- थाना क्षेत्र के बेलमोहन गांव में सोमवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर चली गोली में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी पसंस पुत्र मो जफर के पुत्र 25 वर्षीय मो आमिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सा द्वारा उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस घटनास्थल से तीन जिंदा दो खोखा गोली बरामद कर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक शाम में इफ्तार के बाद मस्जिद के समीप रखे बांस को हटाने के लिए गांव के ही दामाद मो निहाल से विवाद हुआ इस दौरान दोनों ओर से लाठी डंडा भी चलने लगा इसके बाद पैतृक घर झझिहट से कुछ लोगों को सूचना दी जिसके बाद चार लोग झझिहट से पहुंचते ही अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक गोली मो आमिर के पेट में लग गई बाद में सभी पिस्टल लहराते हुए भाग निकले थानाअध्यक्ष प्रवीण कुमार जमादार श्यामनंदन कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों से बातचीत करते हुए घटनास्थल से उक्त खोखा व गोली बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस संदर्भ में डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया आरोपियों की पहचान कर ली गई है. घटनास्थल से उक्त स्थल से खोखा व जिंदा कारतूस बरामद कर ली गई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।