Posts

Showing posts from July, 2020

पुपरी - इस रंग बदलती दुनिया में। वक़्त बदल जाता है इंसान बदल जाते हैं; वक़्त वक़्त पे रिश्तों के अंदाज़ बदल जाते हैं; कभी कह दिया अपना तो कभी कर दिया पराया; दिन और रात की तरह ज़िंदगी के एहसास बदल जाते हैं।

Image
(मेरे अपने) इनाम, इनाम, बड़ा इनाम !!!!!!!' सूचना देने वाले को 40 हजार का इनाम !!!! गोपाल सिंह एक सेवानिवृत अध्यापक हैं। सुबह दस बजे तक ये एकदम स्वस्थ प्रतीत हो रहे थे। शाम के सात बजते- बजते तेज बुखार के साथ-साथ वे सारे लक्षण दिखायी देने लगे, जो एक कोरोना पॉजीटिव मरीज के अंदर दिखाई देते हैं। परिवार के सदस्यों के चेहरों पर खौफ़ साफ़ दिखाई पड़ रहा था । उनकी चारपाई घर के एक पुराने बड़े से बाहरी कमरे में डाल दी गयी, जिसमें इनके पालतू कुत्ते "मार्शल" का बसेरा है। गोपाल जी कुछ साल पहले एक छोटा सा घायल पिल्ला सड़क से उठाकर लाये थे और अपने बच्चे की तरह पालकर इसको नाम दिया "मार्शल"। इस कमरे में अब गोपाल जी, उनकी चारपाई और उनका प्यारा मार्शल हैं। दोनों बेटों -बहुओं ने दूरी बना ली और बच्चों को भी पास ना जानें के निर्देश दे दिए गयेl सरकार द्वारा जारी किये गये नंबर पर फोन कर के सूचना दे दी गयी। खबर मुहल्ले भर में फैल चुकी थी, लेकिन मिलने कोई नहीं आया। साड़ी के पल्ले से मुँह लपेटे हुए, हाथ में छड़ी लिये पड़ोस की कोई एक बूढी अम्मा आई और गोपाल जी की पत्नी से बोली - "अरे कोई इसके पा...

पुपरी - सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के भावी उम्मीदवार। छोटे योगी भाई संदीप ठाकुर

Image
पुपरी -युवा दिलों की धड़कन,हिंदू हिर्दय सम्राट छोटे योगी के नाम से सीतामढ़ी में जिले विख्यात,26 सुरसंड विधानसभा में भाजपा के वफादार सिपाही एवं सबसे मजबूत भावी उम्मीदवार,माँ जानकी के संतान भाई संदीप ठाकुर अब की बार।घर घर से आती आवाज पुपरी का योगी जिंदाबाद।सबने मिलकर किया विचार संदीपठाकुर अबकी बार। इस बाहरी नहीं स्थानीय उम्मीदवार,वयापारी नहीं कार्यकर्ता चाहिए,धननायक नहीं जननायक चाहिए।स्वामी नहीं सेवक हैं।ना अपंग हैं,ना दबंग है।योगी भैया सबकी पसंद है।बदला नहीं बदलाव होगा,वादा नहीं इरादा है,मुद्दा नहीं समाधान होगा,सभी समस्याओं का निदान होगा। पुपरी लालचंद हाईस्कूल,रेफरल अस्पताल,बस एवं ऑटोस्टैंड,सभी गांव में शमसान एवं विवाह भवन,डिग्री कॉलेज,सभी पंचायत में पुस्तकालय एवं प्राथमिक उपस्वास्थ केंद्र,पुपरी,चोरौत,सुरसंड एवं बाजपट्टी के सीमा बलहा मधुसूदन में पुलिस थाने का निर्माण होगा।आपकी सुरक्षा इनकी प्राथमिकता होगी।सभी सार्वजनिक स्थलों पर एवं सभी सरकारी कार्यालयों में CC Tv कैमरा लगा होगा। स्कूल में पढ़ाई एवं अस्पताल में दवाई होगा।सभी खेत में पानी एवं हर हाथ में काम का सपना साकार होगा।बेरोजगार लोगों...

पुपरी - रातों* *नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जारी किया गया हाइ अलर्ट* ....

Image
*समाहरणालय, सीतामढ़ी* ================= *जिला जनसम्पर्क कार्यालय* =================== *रातों* *नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जारी किया गया हाइ अलर्ट* ......... *बीडीओ-सीओ* *सहित सभी* *प्रखंड स्तरीय* *पदाधिकारियो को आपस मे समन्वय बनाकर पूरी तरह से सजग रहने का दिया गया निर्देश* ..... *मुखिया सहित सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियो को भी किया गया* *अलर्ट* । ===="============     रातों नदी में ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण उसकी जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है,ऐसी स्थित में  सुरसंड,चोरौत एवम पुपरी आदि प्रखंडो के प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने हाइ अलर्ट जारी करते हुए सभी संबंधित बीडीओ,सीओ,प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो एवम मुखिया सहित सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियो को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी पदाधिकारी आपस मे समन्वय  कर स्थिति पर नजर बनाए रखेगें,सूचना तंत्र को मजबूत रखेगें एवम आपदा विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी तरह से तैयार रहेगे ताकि बाढ़ आपदा की स्थिति में कम से कम समस्या हो  ================== *# D...