पुपरी - रातों* *नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जारी किया गया हाइ अलर्ट* ....
=================
*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*
=================== *रातों* *नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जारी किया गया हाइ अलर्ट* ......... *बीडीओ-सीओ* *सहित सभी* *प्रखंड स्तरीय* *पदाधिकारियो को आपस मे समन्वय बनाकर पूरी तरह से सजग रहने का दिया गया निर्देश* ..... *मुखिया सहित सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियो को भी किया गया* *अलर्ट* ।
===="============
रातों नदी में ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण उसकी जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है,ऐसी स्थित में सुरसंड,चोरौत एवम पुपरी आदि प्रखंडो के प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने हाइ अलर्ट जारी करते हुए सभी संबंधित बीडीओ,सीओ,प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो एवम मुखिया सहित सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियो को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी पदाधिकारी आपस मे समन्वय कर स्थिति पर नजर बनाए रखेगें,सूचना तंत्र को मजबूत रखेगें एवम आपदा विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी तरह से तैयार रहेगे ताकि बाढ़ आपदा की स्थिति में कम से कम समस्या हो
==================
*# DPRO,sitamarhi*

Comments
Post a Comment