पुपरी - सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के भावी उम्मीदवार। छोटे योगी भाई संदीप ठाकुर











पुपरी -युवा दिलों की धड़कन,हिंदू हिर्दय सम्राट छोटे योगी के नाम से सीतामढ़ी में जिले विख्यात,26 सुरसंड विधानसभा में भाजपा के वफादार सिपाही एवं सबसे मजबूत भावी उम्मीदवार,माँ जानकी के संतान भाई संदीप ठाकुर अब की बार।घर घर से आती आवाज पुपरी का योगी जिंदाबाद।सबने मिलकर किया विचार संदीपठाकुर अबकी बार।
इस बाहरी नहीं स्थानीय उम्मीदवार,वयापारी नहीं कार्यकर्ता चाहिए,धननायक नहीं जननायक चाहिए।स्वामी नहीं सेवक हैं।ना अपंग हैं,ना दबंग है।योगी भैया सबकी पसंद है।बदला नहीं बदलाव होगा,वादा नहीं इरादा है,मुद्दा नहीं समाधान होगा,सभी समस्याओं का निदान होगा।
पुपरी लालचंद हाईस्कूल,रेफरल अस्पताल,बस एवं ऑटोस्टैंड,सभी गांव में शमसान एवं विवाह भवन,डिग्री कॉलेज,सभी पंचायत में पुस्तकालय एवं प्राथमिक उपस्वास्थ केंद्र,पुपरी,चोरौत,सुरसंड एवं बाजपट्टी के सीमा बलहा मधुसूदन में पुलिस थाने का निर्माण होगा।आपकी सुरक्षा इनकी प्राथमिकता होगी।सभी सार्वजनिक स्थलों पर एवं सभी सरकारी कार्यालयों में CC Tv कैमरा लगा होगा।
स्कूल में पढ़ाई एवं अस्पताल में दवाई होगा।सभी खेत में पानी एवं हर हाथ में काम का सपना साकार होगा।बेरोजगार लोगों के पास रोजगार होगा।प्रधानमंत्री जी का सपना अपने क्षेत्र में भी साकार होगा।बिना कमिसन दिए मुद्रा लोन का सपना स्वीकार होगा।सभी बेरोजगार युवा लोकल पर वोकल अभियान का हिस्सेदार होगा।24x7 आपकी समस्या का निदान हेतु मेरा भाई तैयार होगा


।विश्वास करो तुम योगी पर ये नवयुग का निर्माता है।ऐसा नेता लोकतंत्र में कभी कभी मिल पाता है।साथी हाथ बढ़ाना।आप हमारा साथ दो,हम आपको परिवर्तन देंगे।जय जवान जय किसान,वंदेमातरम,जयश्रीराम जय हिंद जय भारत,भारत माता की जय।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।