Posts

Showing posts from October, 2019

पुपरी - बिहार केशरी प्रखर स्वतंत्रता सेनानी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती को समारोह के रूप में मनाया गया।

Image
पुपरी - प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केशरी प्रखर स्वतंत्रता सेनानी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती को समारोह के रूप में मनाया गया। नगर के वार्ड संख्या दो अंतर्गत स्वामी विवेकानंद नगर स्थित सेवा निवृत्त शिक्षक हरि नारायण चौधरी के आवासीय परिसर में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामसखा चौधरी ने की जबकि संचालन हृषिकेश कुमार चौधरी ने की. समारोह का शुभारंभ पूर्व मुखिया श्री चौधरी, अविनाश कुमार उर्फ रामू चौधरी, मदन मिश्र, हृषिकेश कुमार, सोनू ठाकुर, इंद्र कुमार, धनंजय कुमार, राकेश कुमार चुन्नु आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. दीप प्रज्वलन के बाद उपस्थित लोगों ने श्री बाबू के तैलचित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया, उपस्थित लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए श्री बाबू के जमिन्दारी प्रथा उन्मूलन, देवघर बाबा मंदिर में छुआछूत के आधार पर प्रवेश की पाबंदी की समाप्ति, गांधी जी के आदर्शों को जीवन में पालन व अन्य क्षेत्रों में भी अनेकों कुरीतियों को समाप्त करवाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की विस्तार पूर्वक चर्चा की...

पुपरी - डॉ श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई

Image
पुपरी - डॉ श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक सोनू ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बताया गया कि 21 अक्टूबर 2019 दिन सोमवार को सुबह 09:30 बजे पुपरी के स्वामी विवेकानंद नगर में सेवा निवृत्त शिक्षक हरि नारायण चौधरी के आवास पर स्थानीय नगरवासियों एवं आसपास के बुद्धिजीवियों व युवाओं द्वारा बिहार केसरी श्री बाबू को जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए अधिकाधिक लोगों से संपर्क किया जा रहा है और जिस प्रकार सभी वर्गों के लोगों से लोगों का समर्थन मिला है उसी प्रकार लोगों की व्यस्तता को देखते हुए समयानुसार कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करने के लिए हर पहलूओं पर गंभीर है। पूरे कार्यक्रम के दौरान हर पहलूओं पर विचार के लिए अलग अलग सदस्य मुस्तैद रहेंगे। मदन मिश्र ने कहा कि यह एक उत्साहपूर्ण आडंबर रहित सदा समारोह होगा जिसमें श्रीबाबू के विचार व व्यक्तित्व की झलक कार्यक्रम के माध्यम से ही दिखाई देगी। श्रीकृष्ण सिंह ने अपने कार्यकाल में समाज में व्याप्त अनेक कुरीतियों को सफलता पूर्वक समाप्त करने के लिए सिर्फ संघर्ष ही नहीं किया बल्कि समाज में व्याप्त अनेकों ...

पुपरी - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना दिवस सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित कर परंपरागत अस्त्र - शस्त्रों का पूजन किया तथा नगर के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला ।

Image
पुपरी - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुपरी नगर ने संघ स्थापना दिवस सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम स्थानीय जालान मंदिर में आयोजित कर परंपरागत अस्त्र - शस्त्रों का पूजन किया तथा नगर के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला। स्थानीय जालान मंदिर परिसर में नगर के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण शाखा में स्वयंसेवकों द्वारा भगवा ध्वज, संघ के संस्थापक डॉ केशव वलिराम हेडगेवार, भारत माता, गुरूजी के तैलचित्र व अस्त्र-शस्त्र पर फुल, अक्षत व रोली-चंदन से पूजन किया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक आलोक कुमार ने संघ की स्थापना और शस्त्र पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार द्वार 27 सितंबर 1925 तदनुसार विक्रम संवत 1982 में आश्विन विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना नागपुर के मोहितेवारा स्थान में की गई थी। छोटे से स्थान में पांच स्वयंसेवकों के साथ शुरू की गई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज विशाल वट-वृक्ष के रूप में विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संगठन बन चूकी है। संघ आज अपनी 94 वीं स्थापना दिवस मना रही है। जो सर्वधर्म सदभाव के साथ ही सनातन संस्कृति के विकास व संरक्षण के प्रति  कृतसंक...