पुपरी - बिहार केशरी प्रखर स्वतंत्रता सेनानी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती को समारोह के रूप में मनाया गया।
पुपरी - प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केशरी प्रखर स्वतंत्रता सेनानी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती को समारोह के रूप में मनाया गया।
नगर के वार्ड संख्या दो अंतर्गत स्वामी विवेकानंद नगर स्थित सेवा निवृत्त शिक्षक हरि नारायण चौधरी के आवासीय परिसर में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामसखा चौधरी ने की जबकि संचालन हृषिकेश कुमार चौधरी ने की. समारोह का शुभारंभ पूर्व मुखिया श्री चौधरी, अविनाश कुमार उर्फ रामू चौधरी, मदन मिश्र, हृषिकेश कुमार, सोनू ठाकुर, इंद्र कुमार, धनंजय कुमार, राकेश कुमार चुन्नु आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. दीप प्रज्वलन के बाद उपस्थित लोगों ने श्री बाबू के तैलचित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया, उपस्थित लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए श्री बाबू के जमिन्दारी प्रथा उन्मूलन, देवघर बाबा मंदिर में छुआछूत के आधार पर प्रवेश की पाबंदी की समाप्ति, गांधी जी के आदर्शों को जीवन में पालन व अन्य क्षेत्रों में भी अनेकों कुरीतियों को समाप्त करवाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की विस्तार पूर्वक चर्चा की और यह संकल्प दोहराया की हम सभी उनके आदर्शों पर चलें व समाज को नई दिशा देने के लिए अग्रणी भूमिका अदा करें।
डॉ मृतुन्जय कुमार ने इस तरह की कार्यक्रमों की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के व्यस्त दौर में इस तरह के आयोजनों से युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों व देश के विभूतियों के त्याग और आदर्श के बारे में जानने व इतिहास की वैभवशाली जानकारी प्राप्त होती है।
समारोह में रामसखा चौधरी, अविनाश चौधरी उर्फ रामू चौधरी, प्रो रामजतन मिश्र, अर्पणा शर्मा, रामू मिश्र, पूर्व प्रमुख संजय कुमार ठाकुर, सोनू कुमार ठाकुर, डॉ मृत्युंजय कुमार, अंजनी कुमार सिंह, प्रो राजकुमार जोशी, ऋषिकेश चौधरी, अजय कुमार मिश्र, राकेश कुमार चुन्नू, मदन मिश्र, अनिल कुमार शुक्ला, अमरेंद्र पांडेय , राकेश रंजन, नवीन कुमार, अमरेंद्र चौधरी, शिवाचंद्र मिश्र, प्रमोद शर्मा, मिथिलेश शर्मा, प्रभात कुमार चंदन, केशव कुमार सिंह, रमेशचंद्र शर्मा, नरेश चौधरी, प्रिंस कुमार, इंद्र कुमार, धनंजय कुमार, राहुल चौधरी, आशीष रंजन प्रणव, रंजय पाण्डेय, कौशल किशोर पाण्डेय, रॉकी कुमार, कोमल ठाकुरउमाशंकर ठाकुर एवं अरविन्द कुमार आनंद आदि मौजूद थे.




Comments
Post a Comment