पुपरी - डॉ श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई
पुपरी - डॉ श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक सोनू ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बताया गया कि 21 अक्टूबर 2019 दिन सोमवार को सुबह 09:30 बजे पुपरी के स्वामी विवेकानंद नगर में सेवा निवृत्त शिक्षक हरि नारायण चौधरी के आवास पर स्थानीय नगरवासियों एवं आसपास के बुद्धिजीवियों व युवाओं द्वारा बिहार केसरी श्री बाबू को जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए अधिकाधिक लोगों से संपर्क किया जा रहा है और जिस प्रकार सभी वर्गों के लोगों से लोगों का समर्थन मिला है उसी प्रकार लोगों की व्यस्तता को देखते हुए समयानुसार कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करने के लिए हर पहलूओं पर गंभीर है।
पूरे कार्यक्रम के दौरान हर पहलूओं पर विचार के लिए अलग अलग सदस्य मुस्तैद रहेंगे। मदन मिश्र ने कहा कि यह एक उत्साहपूर्ण आडंबर रहित सदा समारोह होगा जिसमें श्रीबाबू के विचार व व्यक्तित्व की झलक कार्यक्रम के माध्यम से ही दिखाई देगी। श्रीकृष्ण सिंह ने अपने कार्यकाल में समाज में व्याप्त अनेक कुरीतियों को सफलता पूर्वक समाप्त करने के लिए सिर्फ संघर्ष ही नहीं किया बल्कि समाज में व्याप्त अनेकों आडम्बर व भ्रांतियों को हटाने में शत् प्रतिशत सफल भी रहे ऐसे जन नेता का जयंति मनाना व उनके सोंच और कृति को जन जन तक पहूंचाने की दिशा में प्रयास करना हमारे लिए गर्व की बात है।
हम समाज के सभी वर्गों के बुद्धिजीवियों व सामाजिक सरोकार से मतलब रखने वाले युवाओं से अनुरोध करते हैं कि ऐसे महान व्यक्तित्व को उनके जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए ससमय अवश्य उपस्थित रहें ।
बैठक में सोनू ठाकुर, कोमल ठाकुर, इंद्र कुमार, रवि वर्मा, कुमार शानु, दिनेश सिंह, कुणाल गौरव, मदन मिश्र, नवीन कुमार, छोटू मिश्र, अरविंद ठाकुर, हृषिकेश कुमार चौधरी समेत अन्य लोग शामिल रहे।


Comments
Post a Comment