Posts

Showing posts from July, 2018

पुपरी-राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान मे रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर 100 बच्चों के बीच मे पाठ्यपुस्तक सामग्री,फ़ुटबॉल व बिस्किट पैकेट आदि का वितरण किया गया

Image
राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान मे रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन कर 100 बच्चों के बीच मे पाठ्यपुस्तक सामग्री,फ़ुटबॉल व बिस्क...

पुपरी - अंचलाधिकारी लबकेश कुमार का भव्य विदाई समारोह स्थानीय डाक मंगला में सम्पन्न

Image
पुपरी - अंचलाधिकारी लबकेश कुमार का भव्य विदाई समारोह स्थानीय डाक मंगला में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता बीडीओ रागनी साहू ने किया तथा मंच संचालन पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह ने किया। विदाई समारोह में विदा हो रहे सीओ को मिथिला संस्कृति के अनुसार पाग, मखान का माल, जानकी उदभव प्रतीक चिन्ह व शाल भेट कर सम्मानित किया गया।वही पंडित प्रफुल्ल शंकर मिश्र द्वारा मंत्रोचारण के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विदाई की रस्म अदा की। मौके पर सभी बक्ताओ ने  उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इनके नेतृत्ब में प्रखण्ड क्षेत्र में  उल्लेखनीय विकास कार्य हुए तथा क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने में अहम भूमिका रही। अपने मधुर व्यवहार के कारण आम जनता विशेष कर युबायो में काफी लोकप्रिय हो गए थे। बक्ताओ ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। वही अपने संबोधन में विदा हो रहे सीओ ने कहा कि यहां की जनता में मिला आत्मीय प्रेम एवं स्नेह कभी नही भूल पाएंगे। समारोह में एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय चन्द्र झा, इंस्पेक्टर मुनेश्वर प...

पुपरी - हरदिया पंचायत के मुखिया पद पर राजकुमारी देवी ने जीत हासिल किया

Image
पुपरी - प्रखंड मे पंचायत उपचुनाव को लेकर मंगलवार को हुए मतगणना में प्रखण्ड के हरदिया पंचायत के मुखिया पद पर रामकुमारी देवी तथा अवापुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 9 से वार्ड सदस्य पद पर तेतरी देवी को निवार्चित घोषित किया गया है।                  जानकारी के अनुसार प्रखण्ड कार्यालय स्थित एफसीआई गोदाम में सम्पन्न हुए मतगणना में हरदिया पंचायत के मुखिया पद के लिए रामकुमारी देवी को 1896 मत तथा उसके प्रतिद्वंद्वी राजन कुमार को 1644 मत प्राप्त हुआ। इस तरह रामकुमारी देवी 252 मत से जीत हासिल कर अपने पति का शीट बरकरार कर ली हैं। मालूम हो कि हरदिया पंचायत के मुखिया पद पर रामबृक्ष यादव के निधन से सीट खाली हुआ था। वही अवापुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 9 से वार्ड सदस्य पद पर तेतरी देवी को 136 तथा इन्द्रदेव राम को 128 मत प्राप्त हुआ। इस तरह तेतरी देवी 8 वोट से विजयी घोषित किया गया। निवार्चित दोनो प्रत्यासी को निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ लबकेश कुमार तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एमओ अमित कुमार सिंह ने प्रमाणपत्र देकर विजयी घोषित किया। वही बिडियो पुपरी ने निर्वाचि...

पुपरी - विद्यालय में स्वच्छ जल आपूर्ति को लेकर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उप शाखा पुपरी के तत्वावधान में सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र के दो मध्य विद्यालयों में वॉटर प्यूरीफाइ मशीन को स्थापित कर विद्यालय को सुपुर्द कर दिया गया.      

Image
पुपरी - विद्यालय में स्वच्छ जल आपूर्ति को लेकर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उप शाखा पुपरी के तत्वावधान में सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र के दो मध्य विद्यालयों में वॉटर प्यूरीफा...

पुपरी - डॉक्टर्स डे के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी के द्वारा नगर के बुजुर्ग एवं सेवानिवृत्त चिकित्सकों को उनके सेवा भाव के लिये मिथिला पाग, पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र व जानकी उद्भव प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Image
पुपरी- डॉक्टर्स डे के अवसर पर रविवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी के द्वारा नगर के बुजुर्ग एवं सेवानिवृत्त चिकित्सकों को उनके सेवा भाव के लिये मिथिला पा...