पुपरी-राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान मे रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर 100 बच्चों के बीच मे पाठ्यपुस्तक सामग्री,फ़ुटबॉल व बिस्किट पैकेट आदि का वितरण किया गया

राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान मे रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन कर 100 बच्चों के बीच मे पाठ्यपुस्तक सामग्री,फ़ुटबॉल व बिस्किट पैकेट आदि का वितरण किया गया।मौके पर उपस्थित संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान बच्चों के प्रोत्साहन हेतु सदैव सजग व दृढ़ संकल्पित है।उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी जीवन का अभिन्न अंग बतलाया तथा बच्चों को अनुशासित रहने की नसीहत दी।मानसिक तनाव से दूर रहने के लिये उन्होंने सभी बच्चों से सुबह-शाम खेल मैदान मे आकर खेलकूद का अभ्यास करने की अपील भी की तथा कहा कि नियमित रूप से खेलकूद का अभ्यास करते रहने से वे सदैव स्वस्थ रहेंगे तथा भविष्य मे समाज के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप मे अपनी भूमिका को सही ढंग से निभा पायेंगे।बच्चों के अनुरोध पर आगामी 22 जुलाई रविवार को एकदिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता तथा 29 जुलाई रविवार को एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।इस अवसर पर मो.आफ़ताब,सोनू कुमार,मो.गुलज़ार मंसूरी,मो.सलमान,साकेत रमण,मो.अरमान मंसूरी,मोनू कुमार,मो.यासीर एलाही,सूरज कुमार,अमित कुमार पंडित आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।