पुपरी - अंचलाधिकारी लबकेश कुमार का भव्य विदाई समारोह स्थानीय डाक मंगला में सम्पन्न

पुपरी - अंचलाधिकारी लबकेश कुमार का भव्य विदाई समारोह स्थानीय डाक मंगला में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता बीडीओ रागनी साहू ने किया तथा मंच संचालन पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह ने किया। विदाई समारोह में विदा हो रहे सीओ को मिथिला संस्कृति के अनुसार पाग, मखान का माल, जानकी उदभव प्रतीक चिन्ह व शाल भेट कर सम्मानित किया गया।वही पंडित प्रफुल्ल शंकर मिश्र द्वारा मंत्रोचारण के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विदाई की रस्म अदा की। मौके पर सभी बक्ताओ ने  उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इनके नेतृत्ब में प्रखण्ड क्षेत्र में  उल्लेखनीय विकास कार्य हुए तथा क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने में अहम भूमिका रही। अपने मधुर व्यवहार के कारण आम जनता विशेष कर युबायो में काफी लोकप्रिय हो गए थे। बक्ताओ ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। वही अपने संबोधन में विदा हो रहे सीओ ने कहा कि यहां की जनता में मिला आत्मीय प्रेम एवं स्नेह कभी नही भूल पाएंगे। समारोह में एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय चन्द्र झा, इंस्पेक्टर मुनेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष कपुरनाथ शर्मा, रेड क्रॉस के सचिव अतुल कुमार, रामस्नेही पाण्डेय, श्रीनाथ राय, मो० शाकिर, इसरारुल हक पप्पू, अरविन्द चौधरी, मुखिया संघ अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ललन, रामाशंकर साह, रणजीत कुमार मुन्ना, हृषिकेश चौधरी, अशरफ अली अंजुम, सरपंच सुमन मिश्र कंचन, मो० मुर्तुजा, अमरेन्द्र पांडेय आदि ने समोधित किया। 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।