पुपरी - हरदिया पंचायत के मुखिया पद पर राजकुमारी देवी ने जीत हासिल किया
पुपरी - प्रखंड मे पंचायत उपचुनाव को लेकर मंगलवार को हुए मतगणना में प्रखण्ड के हरदिया पंचायत के मुखिया पद पर रामकुमारी देवी तथा अवापुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 9 से वार्ड सदस्य पद पर तेतरी देवी को निवार्चित घोषित किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रखण्ड कार्यालय स्थित एफसीआई गोदाम में सम्पन्न हुए मतगणना में हरदिया पंचायत के मुखिया पद के लिए रामकुमारी देवी को 1896 मत तथा उसके प्रतिद्वंद्वी राजन कुमार को 1644 मत प्राप्त हुआ। इस तरह रामकुमारी देवी 252 मत से जीत हासिल कर अपने पति का शीट बरकरार कर ली हैं। मालूम हो कि हरदिया पंचायत के मुखिया पद पर रामबृक्ष यादव के निधन से सीट खाली हुआ था। वही अवापुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 9 से वार्ड सदस्य पद पर तेतरी देवी को 136 तथा इन्द्रदेव राम को 128 मत प्राप्त हुआ। इस तरह तेतरी देवी 8 वोट से विजयी घोषित किया गया। निवार्चित दोनो प्रत्यासी को निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ लबकेश कुमार तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एमओ अमित कुमार सिंह ने प्रमाणपत्र देकर विजयी घोषित किया। वही बिडियो पुपरी ने निर्वाचित हुए प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी
हरदिया पंचायत के मुखिया पद पर रामकुमारी देवी के विजयी होने पर पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, प्रमुख चन्द्रकला देवी, जिला पार्षद श्रीनाथ राय, उप प्रमुख मो० शागिर, नाफिश खान, मो० निराले, राजीव प्रसाद सिंह, दिनेश भारती, सुहैल अंसारी, शौकत अली आदि ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया है।
Comments
Post a Comment