पुपरी - विद्यालय में स्वच्छ जल आपूर्ति को लेकर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उप शाखा पुपरी के तत्वावधान में सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र के दो मध्य विद्यालयों में वॉटर प्यूरीफाइ मशीन को स्थापित कर विद्यालय को सुपुर्द कर दिया गया.
पुपरी - विद्यालय में स्वच्छ जल आपूर्ति को लेकर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उप शाखा पुपरी के तत्वावधान में सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र के दो मध्य विद्यालयों में वॉटर प्यूरीफाइ मशीन को स्थापित कर विद्यालय को सुपुर्द कर दिया गया.
रेड क्रॉस उप शाखा पुपरी के सदस्यों द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के मध्य विद्यालय डुम्हारपट्टी एवं मध्य विद्यालय बररी में वॉटर प्यूरीफाई मशीन को लगाया गया. वहीं उक्त मशीन के संचालन हेतु दोनों विद्यालयों में 30-30 छात्र छात्राओं सहित उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय परिसर में रेड क्रॉस उप शाखा के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा विधिवत् ट्रेनिंग दिया गया साथ ही बताया गया कि उक्त प्यूरीफाई मशीन से बाढ़ जैसे विपदाओं के घड़ी में गंदे पानी को भी शुद्ध पेयजल बनाया जा सकता है . वहीं उप शाखा के सदस्य रणजीत कुमार मुन्ना द्वारा उपस्थित स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई . मौके पर प्रधानाध्यापक रामचन्द्र राय, चंद्रकांता देवी, शिक्षिका अमिता कुमारी, अर्चना देवी, दिलीप ठाकुर, राजीव कुमार, वार्ड सदस्य नवल किशोर चौधरी, लक्षण राय, नवीन ठाकुर, संजीव कुमार, नवीन चौधरी आदि सदस्यगण उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment