पुपरी - एक छात्र की हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।
पुपरी-सीतामढ़ी पथ में स्थानीय पावर सब स्टेशन के समीप सोमवार को एक छात्र की हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। छात्र की मौत का मामला संदिग्ध होने और हत्या की आशंका जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने करीब दो घंटो से अधिक समय तक सड़क जाम रखा। बाद में एसडीओ धनंजय कुमार और डीएसपी संजय कुमार पांडेय द्वारा समझा बुझाकर मामले को शांत कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि बछाड़पुर निवासी मो. अलाउदीन का पुत्र मो.जीसान (18) पीएचसी में किसी कार्य से गया था। साइकिल से घर लौटने के क्रम में पावर सब स्टेशन के समीप सड़क पर खून से लथपथ छटपटाते देख किसी ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी जीसान को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर मृतक के गांव पहुंचते ही काफी संख्या में लोग घटना स्थल पहुंच हंगामा करने लगे। ग्रामीण घटना स्थल पर पड़े साइकिल और शव की हालत को देख हत्या की आशंका जाहिर कर बांस-बल्ला से सड़क जाम कर टायर जला आगजनी की। इस दौरान थानाध्यक्ष कर्पूरनाथ शर्मा गांव के कुछ लोगो के साथ वार्ता करने की कोशिश की। लेकिन लोगो के मूड को देख उन्होंने आला अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। काफी समय तक मामला हत्या और सड़क हादसा के बीच संदेहास्पद रहने के बीच अधिकारियो द्वारा उचित कार्रवाई के भरोसा के बाद लोग शांत हुए। उधर सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। इसके कारण लंबी दूरी के लिए सफर करने वालो को परेशानी भी हुई।
Comments
Post a Comment