पुपरी - अयोध्या से जनकपुर धाम जाने वाली श्रीराम - जानकी विवाह बारात यात्रा के स्वागत की तैयारी पुरी
अयोध्या से जनकपुर धाम जाने वाली श्रीराम - जानकी विवाह बारात यात्रा के स्वागत की समीक्षा के उद्देश्य से नगर के समाजसेवियों व विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों की एक बैठक शहर के स्थानीय चिकित्सक डॉ ओम प्रकाश के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
जिसमें विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया. बताया गया कि कल 25 नवंबर को बारात आगमन की जानकारी जैसे जैसे लोगों को मिल रही है लोग स्वत: ही स्वागत हेतु बढ़ चढ़ कर तैयारी कर रहें हैं पुपरी प्रवेश करते ही युवाओं की एक टीम आवापुर से आगवानी करेगी आगे बढ़ने पर बारात का भव्य स्वागत बछाडपुर, बिरौली, हनुमान बाग कुटी, डिभाईन ग्लोरी पब्लिक स्कूल, नागेश्वर नाथ मंदिर, टावर चौक, कर्पूरी चौक, रानी सती पेट्रोल पंप, अटल नगर चौक, झझिहट चौक, हरदिया, चन्दौना काॅलेज, घोघराहा चौक व सम्हौली चौक पर विभिन्न संस्थाओं व स्थानीय लोगों की अलग अलग टीम अपने स्तर से करेगी. प्रतेक जगह पुष्प बर्षा व पुष्प माला से आगत संतों का सम्मान किया जाएगा। जगह-जगह तोरण द्वार व यात्रा मार्ग पर ध्वज पताका लगाया जाएगा.
इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि सारा आयोजन स्थानीय टीम द्वारा अपने सामर्थ्य और स्वेच्छा से अलग अलग किया जाएगा व इस यात्रा के नाम पर किसी से कोई चंदा धनराशि नहीं वसूल किया जाएगा।
स्वागत समिति के सदस्य आम जनता व बरातियों को कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े इसका विशेष ख्याल रखेंगे।
बैठक में अभय सिंह, हृषिकेश कुमार चौधरी, हेमन्त गिरी, मनोज गुप्ता, राजकुमार जोशी, सचिन गौरव, मानस जालान, शत्रुधन शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजा रौनियार, बादल राज समेत अन्य समाजसेवी मौजूद थे।




Comments
Post a Comment