Posts

Showing posts from December, 2019

पुपरी - नागरिक संसोधन विल एवं एनआरसी के समर्थन में भजपा, आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, अभाविप के द्वारा पुपरी शाहर में बुधवार को समर्थन यात्रा रैली निकाली गई।

Image
पुपरी - नागरिक संसोधन विल एवं एनआरसी के समर्थन में भजपा, आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, अभाविप के द्वारा पुपरी शाहर में बुधवार को समर्थन यात्रा रैली निकाली गई। इस रैली में आम लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भारी संख्या में भाग लिया।                           शाहर स्थित पंचेस्वर नाथ मंदिर से समर्थन यात्रा रैली का शुभारंभ किया गया। यह रैली स्थानीय धर्मशाला रोड, स्टेशन रोड, लोहापट्टी रोड, बाबा नगेस्वर स्थान, आजाद टॉवर चौक, कर्पूरी चौक, विद्यपति चौक,लोहिया भवन रोड समेत अन्य मार्गो से गुजरा। इस दौरान भारत माता की जयघोष से पूरा बाताबरण गुंजयमान हो उठा। सभी ने सभी नागरिक संसोधन बिल एव एनआरसी के समर्थन में नारे लगाए।  सरकार के फैसले का समर्थन व स्वगत किया। रैली का नेतृत्व भाजपा के राज्य परिषद सदस्य मनीष कुमार गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, अपर्णा शर्मा, मंजू देवी, शिवचंद्र मिश्र, सुनील नायक, अशोक ठाकुर, ऋषिकेश चौधरी, आशीष रंजन, अनुपम झा, प्रणब कुमार, मदन मिश्र, सुजीत मिश्र, हेमंत गिरी, राजीब राज,   राकेश कुमार चुन्नु, सचिन गौरव, गुलटेन मिश्र, सुशील मिश्र, मदन मिश्र, राज कुमार मंडल, अजय कुमार मिश्र, आश...

पुपरी - खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से हुई अगलगी की घटना में एक 12 वर्षिये बालक जिंदा जल गया

Image
पुपरी -बुद्ध वार की रात थाना क्षेत्र के कुसैल गांव में हुयी अगलगी की घटना में मृत बालक कृष्ण कुमार उर्फ  गुलशन का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार को दूसरे दिन गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस घटना मे पुत्र को खो चुकी मृतक की मां मंजू देवी दहाड़ मार रोती दिखी। इस अग्निकांड में पुत्र की दर्दनाक मौत के बाद पिता सुरेश राम बदहवास है। बड़ी बहन रिंकी कुमारी, बड़े भाई श्रवण कुमार व छोटा श्याम कुमार बदहवास दिखा। गौरतलब है कि मंगलवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से हुई अगलगी की घटना में कृष्ण  जिंदा जल गया था। इस घटना में फुस का घर, सारा सामान, पुत्री रिंकी की शादी के लिये रखा 40 हजार नगद समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद परिजन को अब प्रशासन से आर्थिक सहायता की उम्मीद है।
Image
पुपरी -( पी एन बी) राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के सदस्यों की एक बैठक रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में संस्थान के संरक्षक अमरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।  जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।आगामी 5 जनवरी रविवार को बाल दंगल तथा 12 जनवरी रविवार को बाल कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन करने का निर्णय सर्वसम्मति से बैठक में लिया गया।संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि संस्थान से जुड़े सभी  सबजूनियर,जूनियर एवं सीनियर आयुवर्ग के कुल 100 खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैकशूट एवं जूता प्रदान किया जायेगा।उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान से जुड़े सभी खिलाड़ी सदैव अनुशासन के दायरे में रहते हुये अपने संस्कार का परिचय देंगे साथ ही अपने घर एवं आसपड़ोस में स्वच्छता के संदेश का भी प्रचार-प्रसार करते रहेंगे। अतुल कुमार ने खिलाड़ियों से शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में पुपरी का नाम रौशन करने की भी अपील की तथा कहा कि जो भी बच्चे शिक्षा व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे संस्थान उन्हें सम्मानित तथा पुरस्कृत करने का कार्य करेगी।सर्वागींण विका...

पुपरी -( पी एन बी) राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के सदस्यों की एक बैठक रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में संस्थान के संरक्षक अमरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।

Image
पुपरी -( पी एन बी) राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के सदस्यों की एक बैठक रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में संस्थान के संरक्षक अमरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।  जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।आगामी 5 जनवरी रविवार को बाल दंगल तथा 12 जनवरी रविवार को बाल कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन करने का निर्णय सर्वसम्मति से बैठक में लिया गया।संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि संस्थान से जुड़े सभी  सबजूनियर,जूनियर एवं सीनियर आयुवर्ग के कुल 100 खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैकशूट एवं जूता प्रदान किया जायेगा।उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान से जुड़े सभी खिलाड़ी सदैव अनुशासन के दायरे में रहते हुये अपने संस्कार का परिचय देंगे साथ ही अपने घर एवं आसपड़ोस में स्वच्छता के संदेश का भी प्रचार-प्रसार करते रहेंगे। अतुल कुमार ने खिलाड़ियों से शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में पुपरी का नाम रौशन करने की भी अपील की तथा कहा कि जो भी बच्चे शिक्षा व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे संस्थान उन्हें सम्मानित तथा पुरस्कृत करने का कार्य करेगी।सर्वागींण विका...

पुपरी । सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ राजद का बिहार बंद पुपरी में भी सफल रहा।

Image
पुपरी ।  सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ राजद का बिहार पुपरी में भी सफल रहा। शनिवार की सुबह बंद समर्थकों ने सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाया।  शहर के कर्पूरी चौक, रजिस्ट्री कार्यालय, बिरौली से लेकर अन्य जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किये गये। बंद समर्थको ने जनकपुर रोड स्टेशन पहुँचकर वहाँ मुजफ्फरपुर जाने बाली 75207 डेमू ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोक दिया। इसके अलावे विभिन्न सड़को से गुजरकर सरकार से क़ानून वापस लेने की मांग की।  इस दौरान प्रधानमंत्री व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। बंद समर्थको ने बड़े वाहनों को सड़क पर ही रोक आवागमन बाधित कर दिया गया। इसके कारण सीतामढ़ी, मधुबनी, सुरसंड व चोरौत पथ पर वाहन नही चला। बंद का असर सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल पर देखा गया।  बंद को सफल बनाने में सुरसंड विधायक सैयद अबू दोजाना, पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, श्रीनाथ राय, इसरारुल हक पप्पू, रामबाबू यादव, मो अंजुम, मो मुर्तुजा, मो उजाले, मो अब्बास, अमजद अली, मो नन्हे, मो निराले, रामनाथ राय, जयनारायण राय, वाशिम फैज, असरफ अली मुन्ना, मो काले समेत काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

पुपरी - नागरिकता संशोधन बिल व एनआरसी के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने शहर में निकलना विरोध मार्च।

Image
पुपरी (सीतामढ़ी)  :  नागरिकता संशोधन बिल व एनआरसी के विरोध में बुधवार को क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने शहर में विरोध मार्च निकाला।  प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया। बाद में अनुमंडल कार्यालय पहुंच बिल वापस लिये जाने की मांग से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा गया।  इसमे स्थानीय व जिला स्तरीय विभिन्न राजनीतिक दलो के नेताओं के भाग लिया।  शहर के मदरसा अजीजिया परिसर से  निकाला गया  मार्च  नागेश्वर स्थान से होते हुये टावर चौक, कर्पूरी चौक, रघुनीगोप टावर होते हुये अनुमंडल कार्यालय पहुंचा।  मार्च में स्थानीय विधायक सैयद अबू दोजाना, पूर्व सांसद सीताराम यादव, अर्जुन राय, सूर्यदेव राय, विमल शुक्ला,सफिक खान, जुनैद आलम, श्रीनाथ राय, इसरारुल हक पप्पू, मोतिउर रहमान आलमगीर, मो. मुर्तुजा, कलीम अख्तर, मो. अंजुम, सफीर अख्तर निराले, मो. नन्हे, मुकेश यादव, नेयाज अहमद सिद्दकी, शादिक हुसैन समेत हजारो की संख्या में लोग शामिल हुये।