पुपरी -( पी एन बी) राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के सदस्यों की एक बैठक रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में संस्थान के संरक्षक अमरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।


पुपरी -( पी एन बी) राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के सदस्यों की एक बैठक रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में संस्थान के संरक्षक अमरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। 

जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।आगामी 5 जनवरी रविवार को बाल दंगल तथा 12 जनवरी रविवार को बाल कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन करने का निर्णय सर्वसम्मति से बैठक में लिया गया।संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि संस्थान से जुड़े सभी 


सबजूनियर,जूनियर एवं सीनियर आयुवर्ग के कुल 100 खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैकशूट एवं जूता प्रदान किया जायेगा।उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान से जुड़े सभी खिलाड़ी सदैव अनुशासन के दायरे में रहते हुये अपने संस्कार का परिचय देंगे साथ ही अपने घर एवं आसपड़ोस में स्वच्छता के संदेश का भी प्रचार-प्रसार करते रहेंगे।

अतुल कुमार ने खिलाड़ियों से शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में पुपरी का नाम रौशन करने की भी अपील की तथा कहा कि जो भी बच्चे शिक्षा व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे संस्थान उन्हें सम्मानित तथा पुरस्कृत करने का कार्य करेगी।सर्वागींण विकास के लिये शिक्षा के साथ-
साथ खेलकूद भी अब अनिवार्य सा हो गया है

।उन्होंने सामाजिक क्रियाकलापों में युवाओं के बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने पर बल दिया।इसी परिपेक्ष्य में सामाजिक क्रियाकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो दर्जन बच्चों को बैठक में टीशर्ट प्रदान कर प्रोत्साहित भी किया गया।मौके पर हृषिकेश कुमार चौधरी,मदन मिश्र,राजीव पांडेय,विकास कुमार,मो आफ़ताब,सोनू कुमार,लखिन्द्र कुमार ठाकुर,नीलेश कुमार,अनुभव,विपुल,मोनू,प्रतीक,शिवम,गुलज़ार आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।