पुपरी - नागरिकता संशोधन बिल व एनआरसी के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने शहर में निकलना विरोध मार्च।


पुपरी (सीतामढ़ी)  :  नागरिकता संशोधन बिल व एनआरसी के विरोध में बुधवार को क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने शहर में विरोध मार्च निकाला।

 प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया। बाद में अनुमंडल कार्यालय पहुंच बिल वापस लिये जाने की मांग से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा गया।


 इसमे स्थानीय व जिला स्तरीय विभिन्न राजनीतिक दलो के नेताओं के भाग लिया।  शहर के मदरसा अजीजिया परिसर से  निकाला गया  मार्च  नागेश्वर स्थान से होते हुये टावर चौक, कर्पूरी चौक, रघुनीगोप टावर होते हुये अनुमंडल कार्यालय पहुंचा। 


मार्च में स्थानीय विधायक सैयद अबू दोजाना, पूर्व सांसद सीताराम यादव, अर्जुन राय, सूर्यदेव राय, विमल शुक्ला,सफिक खान, जुनैद आलम, श्रीनाथ राय, इसरारुल हक पप्पू, मोतिउर रहमान आलमगीर, मो. मुर्तुजा, कलीम अख्तर, मो. अंजुम, सफीर अख्तर निराले, मो. नन्हे, मुकेश यादव, नेयाज अहमद सिद्दकी, शादिक हुसैन समेत हजारो की संख्या में लोग शामिल हुये।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।