पुपरी - खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से हुई अगलगी की घटना में एक 12 वर्षिये बालक जिंदा जल गया


पुपरी -बुद्ध वार की रात थाना क्षेत्र के कुसैल गांव में हुयी अगलगी की घटना में मृत बालक कृष्ण कुमार उर्फ 
गुलशन का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बुधवार को दूसरे दिन गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस घटना मे पुत्र को खो चुकी मृतक की मां मंजू देवी दहाड़ मार रोती दिखी। इस अग्निकांड में पुत्र की दर्दनाक मौत के बाद पिता सुरेश राम बदहवास है। बड़ी बहन रिंकी कुमारी, बड़े भाई श्रवण कुमार व छोटा श्याम कुमार बदहवास दिखा। गौरतलब है कि मंगलवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से हुई अगलगी की घटना में कृष्ण  जिंदा जल गया था।

इस घटना में फुस का घर, सारा सामान, पुत्री रिंकी की शादी के लिये रखा 40 हजार नगद समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद परिजन को अब प्रशासन से आर्थिक सहायता की उम्मीद है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।