पुपरी । सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ राजद का बिहार बंद पुपरी में भी सफल रहा।


पुपरी ।  सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ राजद का बिहार पुपरी में भी सफल रहा। शनिवार की सुबह बंद समर्थकों ने सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाया। 

शहर के कर्पूरी चौक, रजिस्ट्री कार्यालय, बिरौली से लेकर अन्य जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किये गये। बंद समर्थको ने जनकपुर रोड स्टेशन पहुँचकर वहाँ मुजफ्फरपुर जाने बाली 75207 डेमू ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोक दिया। इसके अलावे विभिन्न सड़को से गुजरकर सरकार से क़ानून वापस लेने की मांग की। 

इस दौरान प्रधानमंत्री व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। बंद समर्थको ने बड़े वाहनों को सड़क पर ही रोक आवागमन बाधित कर दिया गया। इसके कारण सीतामढ़ी, मधुबनी, सुरसंड व चोरौत पथ पर वाहन नही चला। बंद का असर सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल पर देखा गया। 

बंद को सफल बनाने में सुरसंड विधायक सैयद अबू दोजाना, पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, श्रीनाथ राय, इसरारुल हक पप्पू, रामबाबू यादव, मो अंजुम, मो मुर्तुजा, मो उजाले, मो अब्बास, अमजद अली, मो नन्हे, मो निराले, रामनाथ राय, जयनारायण राय, वाशिम फैज, असरफ अली मुन्ना, मो काले समेत काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।