पुपरी में प्राइवेट स्कूल संचालन करने वाले के पुत्र को मारी गोली, मोबाइल व सोने की चेन लूटी
किन्तु समयाभाव में जख्मी के परिजन सीतामढ़ी में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
राकेश सिंह के दाये जांघ में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार, पुपरी में फुलेश्वर सिंह प्राइवेट स्कूल का संचालन करते हैं। वही उनके पुत्र राकेश सिंह पटना में व्यवसाय करते हैं। लॉकडाउन के कारण राकेश सिंह इन दिनों पुपरी में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था। प्रतिदिन की भांति राकेश सिंह सुबह में घूमने के लिये निकला था। बाजार समिति के पास चाय की दुकान पर पूर्व से टीवीएस बाइक लगाकर दो अपराधी हेलमेट पहने खड़े थे। राकेश सिंह के पहुंचते ही अपराधी ने कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया और गले में पहने वजनी सोने की चैन देने को कहा। पहले तो राकेश सिंह लोकल होने की बात कहकर बचना चाह रहे थे। लेकिन अपराधियों के कड़े तेवर को देख राकेश सिंह ने सोने की चेन व मोबाइल दे दिया।
चैन व मोबाइल लेने के बाद राकेश सिंह पर गोली चला दी, जो उनके जांघ पर लगी। फिर बाइक पर सवार होकर दोनों अपराधी भाग निकले। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।



Comments
Post a Comment