पुपरी में प्राइवेट स्कूल संचालन करने वाले के पुत्र को मारी गोली, मोबाइल व सोने की चेन लूटी


पुपरी बाजार समिति के समीप स्टेट हाइवे पर सोमवार की सुबह अपराधियों ने युवक को गोली मारकर गले से सोने की चेन व मोबाइल छीन लिया। यह घटना अहले सुबह करीब छह बजे सुबह की है। गोली लगने से जख्मी मजरा ( दरभंगा) के स्थायी व वर्तमान नागेश्वर स्थान पुपरी जैतपुर मुहल्ला निवासी फुलेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र राकेश सिंह उर्फ रिंकू सिंह को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया।
किन्तु समयाभाव में जख्मी के परिजन सीतामढ़ी में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

राकेश सिंह के दाये जांघ में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार, पुपरी में फुलेश्वर सिंह प्राइवेट स्कूल का संचालन करते हैं। वही उनके पुत्र राकेश सिंह पटना में व्यवसाय करते हैं। लॉकडाउन के कारण राकेश सिंह इन दिनों पुपरी में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था। प्रतिदिन की भांति राकेश सिंह सुबह में घूमने के लिये निकला था। बाजार समिति के पास चाय की दुकान पर पूर्व से टीवीएस बाइक लगाकर दो अपराधी हेलमेट पहने खड़े थे। राकेश सिंह के पहुंचते ही अपराधी ने कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया और गले में पहने वजनी सोने की चैन देने को कहा। पहले तो राकेश सिंह लोकल होने की बात कहकर बचना चाह रहे थे। लेकिन अपराधियों के कड़े तेवर को देख राकेश सिंह ने सोने की चेन व मोबाइल दे दिया।

चैन व मोबाइल लेने के बाद राकेश सिंह पर गोली चला दी, जो उनके जांघ पर लगी। फिर बाइक पर सवार होकर दोनों अपराधी भाग निकले। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

डीएसपी पुपरी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।