Posts

Showing posts from February, 2021

पुपरी - अपराधियो ने रविवार की देर शाम एक व्यवसायी के साथ मारपीट कर 25000 हजार रुपये छीन लिया।

Image
पुपरी - थाना क्षेत्र के बछाड़पुर-मिर्जापुर रोड में रोड मे एक पुल के निकट अपराधियो ने रविवार की देर शाम एक व्यवसायी के साथ मारपीट कर 25000 हजार रुपये छीन लिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर नटबा टोल निवासी अकील अहमद के पुत्र मो रेयाज अहमद पुपरी बाजार नागेश्वर स्थान मोहल्ला स्थित अपना रेडीमेड की दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहे थे। इसी क्रम में नाटबा पुल के निकट पूर्व से खड़े दो लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट करते हुये कपड़े से मुंह बांध दिया। साथ ही पास में रखा रुपये छीन लिया। इस दौरान व्यवसायी से मोबाइल भी छीनने की कोशिश की गयी। घटना के बाद दोनों अपराधी पैदल ही चौर की तरफ भागने में सफल रहा।

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय बाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Image
पुपरी - राजबाग़ युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान मे रविवार को स्थानीय राजबाग़ खेल मैदान मे एकदिवसीय बाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत जूनियर आयुवर्ग के फाइनल में सलमान सेवन स्टार की टीम ने गुलज़ार सेवन स्टार की टीम को 18-10 से तथा सीनियर आयुवर्ग के फाइनल में पुपरी किंग्स स्टार की टीम ने सत्यम सेवन स्टार की टीम को 51-40 अंकों से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। रजनीश कुमार एवं रवि कुमार क्रमशः जूनियर व सीनियर आयुवर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किये गये।प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप मे मो आफ़ताब एवं विपुल कुमार की अहम भूमिका रही।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में मेडल,पाठ्यपुस्तक सामग्री व बिस्किट के पैकेट तथा टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे खेलकूद के विकास तथा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु राजबाग़ युव...

पुपरी - पुपरी में ब्लड स्टोरेज सेंटर को ब्लड बैंक के रुप में उत्क्रमित करने एवं शीघ्रातिशीघ्र शुरू करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र । सुरसंड विधायक दिलिप राय

Image
पुपरी - सुरसंड विधायक दिलीप राय ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र भेज कर पुपरी अनुमंडल मुख्यालय के एफआरयू पीएचसी में वर्ष 2006 में ही स्वीकृत ब्लड स्टोरेज सेंटर जो अभी तक क्रियाशील नही हो सका है,को ब्लड बैंक के रूप में उत्क्रमित करते हुये जनहित में उसे शीघ्रातिशीघ्र क्रियाशील बनाने की माँग की है। उन्होंने कहा है की पुपरी अनुमंडल मुख्यालय दरभंगा,मधुबनी एवं सीतामढ़ी जिले की सीमा पर अवस्थित होने के कारण जिले के साथ-साथ पड़ोस के जिले के रोगी भी उपचार हेतु यहाँ आते हैं तथा गंभीर स्थिति में रक्त की आवश्यकता होने पर उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।पुपरी में अनुमंडलीय अस्पताल भी स्वीकृत है जहाँ उत्क्रमित ब्लड बैंक का संचालन प्रारंभ किया जा सकता है। पुपरी में नियमित रूप से रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ करते हैं तथा पुपरी अनुमंडल रक्तदानियों की भूमि है।विगत 09 दिसंबर 2018 को बिहार राज्य का अब तक का सब से बड़ा रक्तदान शिविर जिसमे 645 लोगों ने स्वेच्छा से एक ही दिन रक्तदान किया पुपरी में ही आयोजित हुआ था।अतएव यहाँ ब्लड बैंक का संचालन प्रारंभ करने से ब्लड बैंक में रक्त की कमी भी ...

पुपरी - बाल दंगल प्रतियोगिता में पचास से अधिक पहलवानों ने लिय हिस्सा

Image
पुपरी- राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में बाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में पचास से ऊपर बाल पहलवानों ने हिस्सा लिया तथा अपने जौहर दिखलाये। प्रतियोगिता के अंतर्गत बीस किलोग्राम वजनवर्ग में लवकुश कुमार ने गोल्ड,गौरव कुमार ने सिल्वर तथा मो वलीद ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।पच्चीस किलोग्राम वजनवर्ग में मो मुर्तुजा ने गोल्ड,मो समीर ने सिल्वर तथा मो साहिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।पैंतीस किलोग्राम वजनवर्ग में मो सलमान ने गोल्ड,मो गुलज़ार मंसूरी ने सिल्वर व सतीश कुमार ने ब्रॉन्ज एवं पचपन किलोग्राम वजनवर्ग में रंजन कुमार ने गोल्ड,मुरारी कुमार ने सिल्वर व दिपक कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। बाल दंगल के सफल आयोजन में रेफरी मो आफताब एवं अनुभव कुमार कर्ण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन ने सभी विजेता बाल पहलवानों तथा रेफरी को मेडल,प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।इस से पूर्व संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने बाल पहलवानों से परिचय प्राप्त कर बाल दंगल का विधि...
Image
पुपरी- राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में बाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में पचास से ऊपर बाल पहलवानों ने हिस्सा लिया तथा अपने जौहर दिखलाये। प्रतियोगिता के अंतर्गत बीस किलोग्राम वजनवर्ग में लवकुश कुमार ने गोल्ड,गौरव कुमार ने सिल्वर तथा मो वलीद ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।पच्चीस किलोग्राम वजनवर्ग में मो मुर्तुजा ने गोल्ड,मो समीर ने सिल्वर तथा मो साहिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।पैंतीस किलोग्राम वजनवर्ग में मो सलमान ने गोल्ड,मो गुलज़ार मंसूरी ने सिल्वर व सतीश कुमार ने ब्रॉन्ज एवं पचपन किलोग्राम वजनवर्ग में रंजन कुमार ने गोल्ड,मुरारी कुमार ने सिल्वर व दिपक कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। बाल दंगल के सफल आयोजन में रेफरी मो आफताब एवं अनुभव कुमार कर्ण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन ने सभी विजेता बाल पहलवानों तथा रेफरी को मेडल,प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।इस से पूर्व संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने बाल पहलवानों से परिचय प्राप्त कर बाल दंगल का विधि...

पुपरी - किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

Image
पुपरी - राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के बैनर तले रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एकदिवसीय किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।चैंपियनशिप के अंतर्गत चार आयुवर्ग के सोलह स्पर्धाओं में दर्जनों बाल एथलीटों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराते हुये उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एसडीएम,पुपरी नवीन कुमार ने प्रोत्साहित करते हुये मेडल,पाठ्यपुस्तक सामग्री व बिस्किट के पैकेट प्रदान किया।मौके पर बाल एथलीटों एवं आयोजकगण को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा की खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है और इस से सर्वांगीण विकास होता है।उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी नियमित रूप से दिलचस्पी लेने की नसीहत दी ताकि मानसिक विकास निर्बाध रूप से हो सके। चैंपियनशिप के 10 वर्ष आयुवर्ग के 50 मीटर दौड़ में अमित प्रथम,मो कैफ द्वितीय व रिशु तृतीय एवं 80 मीटर दौड़ में आदित्य प्रथम,उदय द्वितीय व हिमांशु तृतीय स्थान पर रहा।14 वर्ष आयुवर्ग के 100 मीटर दौड़ में मो आतिफ़ कमर प्रथम,रजनीश द्वितीय व मो ओवैस तृतीय,200 मीटर दौड़ में सिकन्दर प्रथम,मो हुसैन रजा द्वितीय व शिवम तृतीय तथा लंबी क...