पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय बाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


पुपरी - राजबाग़ युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान मे रविवार को स्थानीय राजबाग़ खेल मैदान मे एकदिवसीय बाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत जूनियर आयुवर्ग के फाइनल में सलमान सेवन स्टार की टीम ने गुलज़ार सेवन स्टार की टीम को 18-10 से तथा सीनियर आयुवर्ग के फाइनल में पुपरी किंग्स स्टार की टीम ने सत्यम सेवन स्टार की टीम को 51-40 अंकों से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
रजनीश कुमार एवं रवि कुमार क्रमशः जूनियर व सीनियर आयुवर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किये गये।प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप मे मो आफ़ताब एवं विपुल कुमार की अहम भूमिका रही।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में मेडल,पाठ्यपुस्तक सामग्री व बिस्किट के पैकेट तथा टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे खेलकूद के विकास तथा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु राजबाग़ युवा संस्थान सतत प्रयासरत है जिस परिपेक्ष्य में ही इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से किये जा रहे हैं।उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन का शतप्रतिशत अनुपालन करने की नसीहत देते हुये कहा की बिना अनुशासन के हम जीवन मे कभी आगे नही बढ़ सकते हैं।
भागदौड़ भरी जिंदगी मे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से खेलकूद की महत्ता अत्यधिक बढ़ गयी है।नियमित रूप से खेलकूद का अभ्यास करते रहने से सदैव स्वस्थ रहा जा सकता है तथा शरीर के स्वस्थ रहने से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास की भी प्राप्ति होती है जो हमें जीवन मे सफलता प्रदान करती है।मौके पर विकास कुमार,लखिन्द्र कुमार ठाकुर,आशीष कुमार,अनुभव कुमार कर्ण समेत दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।