पुपरी - किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
पुपरी - राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के बैनर तले रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एकदिवसीय किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।चैंपियनशिप के अंतर्गत चार आयुवर्ग के सोलह स्पर्धाओं में दर्जनों बाल एथलीटों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराते हुये उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एसडीएम,पुपरी नवीन कुमार ने प्रोत्साहित करते हुये
मेडल,पाठ्यपुस्तक सामग्री व बिस्किट के पैकेट प्रदान किया।मौके पर बाल एथलीटों एवं आयोजकगण को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा की खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है और इस से सर्वांगीण विकास होता है।उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी नियमित रूप से दिलचस्पी लेने की नसीहत दी ताकि मानसिक विकास निर्बाध रूप से हो सके।
चैंपियनशिप के 10 वर्ष आयुवर्ग के 50 मीटर दौड़ में अमित प्रथम,मो कैफ द्वितीय व रिशु तृतीय एवं 80 मीटर दौड़ में आदित्य प्रथम,उदय द्वितीय व हिमांशु तृतीय स्थान पर रहा।14 वर्ष आयुवर्ग के 100 मीटर दौड़ में मो आतिफ़ कमर प्रथम,रजनीश द्वितीय व मो ओवैस तृतीय,200 मीटर दौड़ में सिकन्दर प्रथम,मो हुसैन रजा द्वितीय व शिवम तृतीय तथा लंबी कूद में प्रिंस प्रथम,कुंदन द्वितीय एवं रोहित तृतीय स्थान पर रहा।
16 वर्ष आयुवर्ग के 100 मीटर दौड़ में आशीष प्रथम,दिव्यांशु द्वितीय व सतीश तृतीय,200 मीटर दौड़ में आशीष प्रथम,प्रवीण द्वितीय व मो गुलज़ार तृतीय,400 मीटर दौड़ में मो सलमान प्रथम,प्रिंस द्वितीय व नवीन तृतीय,लंबी कूद में सुयोग प्रथम,सतीश द्वितीय व आदित्य तृतीय तथा गोला फेंक स्पर्धा में मो गुलज़ार प्रथम,मो सलमान द्वितीय एवं मो मिस्टर तृतीय स्थान पर रहा।18 वर्ष आयुवर्ग के 100 मीटर दौड़ में अनुभव प्रथम,मो शिबली नोमानी द्वितीय व सत्यम तृतीय,200 मीटर दौड़ में अनुभव प्रथम,प्रीतम द्वितीय व अमन तृतीय,400 मीटर दौड़ में मनोज प्रथम,आयुष द्वितीय व दीपक तृतीय,800 मीटर दौड़ में प्रीतम प्रथम,अवनीश द्वितीय व शिवम तृतीय,ऊँची कूद में सत्यम प्रथम,उज्जवल द्वितीय व अवनीश तृतीय तथा लंबी कूद स्पर्धा में मो शिबली नोमानी प्रथम,मो रियाजुद्दीन द्वितीय एवं दीपक तृतीय स्थान पर रहा।चैंपियनशिप के सफल आयोजन में निर्णायक मो आफ़ताब,आशीष कुमार,नीलेश कुमार एवं विकास कुमार की अहम भूमिका रही।इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन,संयोजक अतुल कुमार,जयशंकर झा समेत दर्जनों खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे।




Comments
Post a Comment