पुपरी - अपराधियो ने रविवार की देर शाम एक व्यवसायी के साथ मारपीट कर 25000 हजार रुपये छीन लिया।
पुपरी - थाना क्षेत्र के बछाड़पुर-मिर्जापुर रोड में रोड मे एक पुल के निकट अपराधियो ने रविवार की देर शाम एक व्यवसायी के साथ मारपीट कर 25000 हजार रुपये छीन लिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर नटबा टोल निवासी अकील अहमद के पुत्र मो रेयाज अहमद पुपरी बाजार नागेश्वर स्थान मोहल्ला स्थित अपना रेडीमेड की दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहे थे। इसी क्रम में नाटबा पुल के निकट पूर्व से खड़े दो लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट करते हुये कपड़े से मुंह बांध दिया। साथ ही पास में रखा रुपये छीन लिया। इस दौरान व्यवसायी से मोबाइल भी छीनने की कोशिश की गयी। घटना के बाद दोनों अपराधी पैदल ही चौर की तरफ भागने में सफल रहा।

Comments
Post a Comment