पुपरी-
राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में बाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में पचास से ऊपर बाल पहलवानों ने हिस्सा लिया तथा अपने जौहर दिखलाये।
प्रतियोगिता के अंतर्गत बीस किलोग्राम वजनवर्ग में लवकुश कुमार ने गोल्ड,गौरव कुमार ने सिल्वर तथा मो वलीद ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।पच्चीस किलोग्राम वजनवर्ग में मो मुर्तुजा ने गोल्ड,मो समीर ने सिल्वर तथा मो साहिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।पैंतीस किलोग्राम वजनवर्ग में मो सलमान ने गोल्ड,मो गुलज़ार मंसूरी ने सिल्वर व सतीश कुमार ने ब्रॉन्ज एवं पचपन किलोग्राम वजनवर्ग में रंजन कुमार ने गोल्ड,मुरारी कुमार ने सिल्वर व दिपक कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया।
बाल दंगल के सफल आयोजन में रेफरी मो आफताब एवं अनुभव कुमार कर्ण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन ने सभी विजेता बाल पहलवानों तथा रेफरी को मेडल,प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।इस से पूर्व संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने बाल पहलवानों से परिचय प्राप्त कर बाल दंगल का विधिवत शुभारंभ किया।मौके पर बाल पहलवानों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा की दंगल यानी कुश्ती अतिप्राचीन खेल है जो महाभारत काल से ही खेला जाता आ रहा है।वर्तमान समय में भी यह काफी लोकप्रिय है तथा ग्रामीण स्तर पर भी इसे काफी कम संसाधनों में खेला जा सकता है।शारीरिक दक्षता के लिये इसे नियमित रूप से खेला जा सकता है,संस्थान हर संभव सहयोग के लिये सदैव तत्पर है।इस अवसर पर जयशंकर झा,दिलीप राय,टीपु सुल्तान,पूर्णेन्दु मिश्रा,मो शेरे अली,विकास कुमार,निलेश कुमार,आशीष आदि समेत दर्जनों खिलाड़ीगण भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।