आजा़द ऑटोमोबाइल का भव्य उद्घाटन

शहर स्थित राणी सती पेट्रोल पम्प के समीप आजा़द  ऑटोमोबाइल यमहा मोटर साइकिल के सब डीलर पॉइंट का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद अमजद अली एवं मंसरी  ऑटोमोबाइल सीतामढ़ी के प्रोपराइटर रामदेव सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया उद्घाटन समारोह के अवसर पर मौजूद सेल्स एक्सक्यूटिव रानी कुमारी ने यामहा मोटरसाइकिल की खूबियों के के विषय में उपस्थिति लोगों को जानकारी दी इस अवसर पर आजा़द  ऑटोमोबाइल पुपरी के संचालक निजामुद्दीन आजा़द ने बताया कि यहां पर युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए यामहा कम्पनी की सभी आकर्षक मॉडल की गाड़ीयों का नया मॉडल रखा गया है इस मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मों मोतिउर रहमान उर्फ आलमगीर अशरफ अली मुन्ना राजकुमार मंडल जफरूलला खान मास्टर जमील अख्तर फखरेआलम उर्फ लाडले मो बशीर विमल कुमार करण  मैक्स बेरी हेल्थ केयर के एरिया मैनेजर संतोष कुमार इमरान खान अजीत कुमार मिश्रा जमाल दानिश मो गुफरान नशीब राजा खान आदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।